ETV Bharat / city

Narottam Mishra: एमपी विधानसभा में लगेगी धरना प्रदर्शन पर रोक! गृहमंत्री बोले सुझाव पर होगा मंथन, MP में स्कूल सिलेबस से हटेगा आक्रांताओं का पाठ - mp state remove chapter of Islamic empire

MP News: संसद भवन परिसर (Parliament House Delhi) में विरोध प्रदर्शन को लेकर नए आदेश के बाद एमपी में भी सियासत तेज हो गई है. परिसर में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. इस प्रस्ताव की तर्ज पर एमपी में भी नया नियम आ सकता है. MP गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे लेकर बयान दिया साथ ही CBSE के पाठ्यक्रम को लेकर भी बयान जारी किया. (dharna demonstration ban in mp assembly)

mp home minister narottam mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 10:34 PM IST

भोपाल। लोकसभा में धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, लोकसभा में जो प्रस्ताव आया है उस प्रस्ताव को मध्यप्रदेश विधानसभा में भी लागू करना अच्छा होगा. विधानसभा और लोकसभा के परिसर में बाहुबल और प्रदर्शन का काम नहीं है. वहां नेताओं को सिर्फ बुद्धि कौशल दिखाने की जरूरत होती है. इसके साथ ही बस हादसे की जानकारी देते हुए उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया.

इस विषय पर विचार की जरूरत: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ने कहा कि, लोकसभा की तर्ज पर एमपी में भी विधानसभा में इसे लागू करने के बारे में सोचा जा सकता है. विधानसभा और लोकसभा का फ्लोर संवाद और चर्चा के लिए मिला है. इस प्रस्ताव के लागू होने से विधानसभा भवन में शोर शराबे से दूर जनता के हित की बात होगी. इससे आम जनता को लाभ मिलेगा. हमें लगता है कि इस विषय पर गहरी चर्चा की जानी चाहिए.

  • #CBSE के सिलेबस से सेंट्रल इस्लामिक लैंड और मुगल साम्राज्य से संबंधित अध्याय को हटाना स्वागत योग्य है।

    वैसे भी मुगल आक्रांता कभी हमारे नायक नहीं हो सकते। मध्यप्रदेश सरकार भी समीक्षा करेगी कि ऐसे आक्रांताओं के पाठ एमपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में तो नहीं हैं। pic.twitter.com/DVpmyJ0JfQ

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CBSE सिलेबस से हटाए गए आक्रांताओं के पाठ: सीबीएसई के पाठ्यक्रम से कुछ आक्रांताओ के पाठ को हटाने को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि, मैं इसका स्वागत करता हूं. मध्य प्रदेश की सरकार भी समीक्षा करेगी की इस तरह की किसी भी आक्रांताओं के पाठ हमारे पाठ्यक्रम में ना हो. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में हुए बस हादसे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, 12 लोगों की डेड बॉडी मिली है. जिसे परिजनों को सौंपा गया है. बस में 7 सवारी महाराष्ट्र के थे. 4 राजस्थान के. और 1 मध्य प्रदेश के इंदौर का. एनडीआरएफ की टीम भोपाल से गई थी. सरवटे बस स्टैंड से मिली जानकारी के अनुसार उस में 12 लोग सवार थे. हादसे को लेकर उन्होंने बताया कि मोटर साइकिल वालों को बचाने में बस बहकी और नदी में गिर गई थी.

  • दिग्गी तले अंधेरा!

    दिग्विजय सिंह जी ने जिस राघौगढ़ नगर पालिका से अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी वहां कांग्रेस को सिर्फ 3 सीटें मिली हैं फिर भी दिग्विजय सिंह खुश हैं?

    वैसे भी @digvijaya_28 जी की गलती कम है, टिकट तो कमलनाथ जी ने ही बांटे थे। pic.twitter.com/clEvqVLpq2

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Home Minister Narottam Mishra : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज- कमलनाथ ने विधायकों के माथे पर फॉर सेल का टैग लगा दिया है

दिग्विजय सिंह पर निशाना: अभी तक आपने दिया तले अंधेरा सुना होगा, लेकिन हैरत की बात है कि, 'दिग्गी तले अंधेरा' हो गया है. जिस राघोगढ़ विधानसभा से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. उस नगर पालिका में कांग्रेस को केवल 3 सीटें मिली हैं. इसके बाद भी वह खुश हैं. इसमें दिग्विजय सिंह जी की गलती कम रही है. क्योंकि टिकट तो कमलनाथ ने बांटे थे. राजगढ़ में जो स्थिति बनी वह भी कमलनाथ के दिए टिकट हैं. ऐसे ही नतीजे सामने आएंगे. कांग्रेस हार के बाद समीक्षा बैठक करेगी. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि लगातार मैं देख रहा हूं कि पिछले दो-तीन साल से कांग्रेस लगातार हार की समीक्षा हो रही है. कभी जीत की भी करो. जब 28 विधानसभा में उप चुनाव हुए तो हार गए. चार विधानसभा और लोकसभा में चुनाव हुए तो हार गए. नगर पंचायत नगर पालिका चुनाव हुए तो हार गए. उन्होंने कहा ग्वालियर नगर निगम में बीजेपी की हार पर समीक्षा बैठक जरूर की जाएगी. हमें बहुमत मिला है. हार की समीक्षा हमेशा होनी चाहिए. विधानसभा सत्र को सितंबर में किए जाने पर गृह मंत्री ने कहा है कि विचार चल रहा है महामहिम को प्रस्ताव प्रेषित करेंगे.

भोपाल। लोकसभा में धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, लोकसभा में जो प्रस्ताव आया है उस प्रस्ताव को मध्यप्रदेश विधानसभा में भी लागू करना अच्छा होगा. विधानसभा और लोकसभा के परिसर में बाहुबल और प्रदर्शन का काम नहीं है. वहां नेताओं को सिर्फ बुद्धि कौशल दिखाने की जरूरत होती है. इसके साथ ही बस हादसे की जानकारी देते हुए उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया.

इस विषय पर विचार की जरूरत: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ने कहा कि, लोकसभा की तर्ज पर एमपी में भी विधानसभा में इसे लागू करने के बारे में सोचा जा सकता है. विधानसभा और लोकसभा का फ्लोर संवाद और चर्चा के लिए मिला है. इस प्रस्ताव के लागू होने से विधानसभा भवन में शोर शराबे से दूर जनता के हित की बात होगी. इससे आम जनता को लाभ मिलेगा. हमें लगता है कि इस विषय पर गहरी चर्चा की जानी चाहिए.

  • #CBSE के सिलेबस से सेंट्रल इस्लामिक लैंड और मुगल साम्राज्य से संबंधित अध्याय को हटाना स्वागत योग्य है।

    वैसे भी मुगल आक्रांता कभी हमारे नायक नहीं हो सकते। मध्यप्रदेश सरकार भी समीक्षा करेगी कि ऐसे आक्रांताओं के पाठ एमपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में तो नहीं हैं। pic.twitter.com/DVpmyJ0JfQ

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CBSE सिलेबस से हटाए गए आक्रांताओं के पाठ: सीबीएसई के पाठ्यक्रम से कुछ आक्रांताओ के पाठ को हटाने को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि, मैं इसका स्वागत करता हूं. मध्य प्रदेश की सरकार भी समीक्षा करेगी की इस तरह की किसी भी आक्रांताओं के पाठ हमारे पाठ्यक्रम में ना हो. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में हुए बस हादसे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, 12 लोगों की डेड बॉडी मिली है. जिसे परिजनों को सौंपा गया है. बस में 7 सवारी महाराष्ट्र के थे. 4 राजस्थान के. और 1 मध्य प्रदेश के इंदौर का. एनडीआरएफ की टीम भोपाल से गई थी. सरवटे बस स्टैंड से मिली जानकारी के अनुसार उस में 12 लोग सवार थे. हादसे को लेकर उन्होंने बताया कि मोटर साइकिल वालों को बचाने में बस बहकी और नदी में गिर गई थी.

  • दिग्गी तले अंधेरा!

    दिग्विजय सिंह जी ने जिस राघौगढ़ नगर पालिका से अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी वहां कांग्रेस को सिर्फ 3 सीटें मिली हैं फिर भी दिग्विजय सिंह खुश हैं?

    वैसे भी @digvijaya_28 जी की गलती कम है, टिकट तो कमलनाथ जी ने ही बांटे थे। pic.twitter.com/clEvqVLpq2

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Home Minister Narottam Mishra : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज- कमलनाथ ने विधायकों के माथे पर फॉर सेल का टैग लगा दिया है

दिग्विजय सिंह पर निशाना: अभी तक आपने दिया तले अंधेरा सुना होगा, लेकिन हैरत की बात है कि, 'दिग्गी तले अंधेरा' हो गया है. जिस राघोगढ़ विधानसभा से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. उस नगर पालिका में कांग्रेस को केवल 3 सीटें मिली हैं. इसके बाद भी वह खुश हैं. इसमें दिग्विजय सिंह जी की गलती कम रही है. क्योंकि टिकट तो कमलनाथ ने बांटे थे. राजगढ़ में जो स्थिति बनी वह भी कमलनाथ के दिए टिकट हैं. ऐसे ही नतीजे सामने आएंगे. कांग्रेस हार के बाद समीक्षा बैठक करेगी. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि लगातार मैं देख रहा हूं कि पिछले दो-तीन साल से कांग्रेस लगातार हार की समीक्षा हो रही है. कभी जीत की भी करो. जब 28 विधानसभा में उप चुनाव हुए तो हार गए. चार विधानसभा और लोकसभा में चुनाव हुए तो हार गए. नगर पंचायत नगर पालिका चुनाव हुए तो हार गए. उन्होंने कहा ग्वालियर नगर निगम में बीजेपी की हार पर समीक्षा बैठक जरूर की जाएगी. हमें बहुमत मिला है. हार की समीक्षा हमेशा होनी चाहिए. विधानसभा सत्र को सितंबर में किए जाने पर गृह मंत्री ने कहा है कि विचार चल रहा है महामहिम को प्रस्ताव प्रेषित करेंगे.

Last Updated : Jul 19, 2022, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.