भोपाल। धार के कारम नदी पर बने निर्माणाधीन बांध के डैमेज होने की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बात की. बाढ़ के हालातों को लेकर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी बड़े से लेकर छोटे डैम का निरीक्षण कर लिया जाए. बांधों की हर रोज मॉनिटरिंग की जाए. बांध की पूरी जानकारी रखें और अगर कोई दिक्कत हो तो उसे तत्काल ठीक करवा लें. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तकनीकी जानकारी रखने वाले अधिकारी को भी साथ रखा जाएगा. सीएम ने कहा कि बारिश का एक दौर और आएगा, इसलिए 19 से 23 अगस्त तक अपनी सभी टीमें तैयार रखें. (Dhar Karam Dam leakage)
-
मध्यप्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। विदिशा एवं बालाघाट जिले से कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है। प्रशासन पूरी तरह से सजग है और लोगों को सुरक्षित निकालने में हम सफल हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अभी नर्मदा जी के कैचमेंट में भारी बारिश की वजह से बांध लबालब हैं। pic.twitter.com/Z5C9KX51vW
">मध्यप्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। विदिशा एवं बालाघाट जिले से कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है। प्रशासन पूरी तरह से सजग है और लोगों को सुरक्षित निकालने में हम सफल हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 16, 2022
अभी नर्मदा जी के कैचमेंट में भारी बारिश की वजह से बांध लबालब हैं। pic.twitter.com/Z5C9KX51vWमध्यप्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। विदिशा एवं बालाघाट जिले से कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है। प्रशासन पूरी तरह से सजग है और लोगों को सुरक्षित निकालने में हम सफल हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 16, 2022
अभी नर्मदा जी के कैचमेंट में भारी बारिश की वजह से बांध लबालब हैं। pic.twitter.com/Z5C9KX51vW
भारी बारिश से इन जिलों में ये स्थिति: समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम और भोपाल में अभी भारी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूर्वी और मध्य क्षेत्र में 19 से 23 को बारिश का एक और दौर आएगा. प्रदेश के 52 छोटे बड़े बांधों में से 27 बांधों के गेट खुले हैं. बरगी के 21 गेट खुले हैं, तवा के 13 में से 5 गेट खुले हैं. ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध के भी गेट खुले हुए हैं. (CM Shivraj instructions to officer on Karam Dam Damage)
बाढ़ से बचने के लिए करें पूरी तैयारी: सीएम ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जिन गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी अगले 2 से 4 दिनों में होनी है, उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जाए. बारना, तवा, कोलार का पानी व्यवस्थित रूप से छोड़ा जाएगा. सभी जिले आगे की तैयारी करके रखें. बैठक में सीएम ने कहा कि अधिकारी बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए पूरी तैयारी करके रखें. इसकी माइक्रो और डिटेल प्लानिंग करके रखें. (Karam Dam Damage)
सीएम शिवराज का नर्मदापुरम दौरा: नर्मदापुरम में नर्मदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते जिला प्रशासन भी अलर्ट है. डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को नर्मदापुरम पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवराज ने बताया कि प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में हैं. विदिशा से कई लोगों का रेस्क्यू किया है. बालाघाट से भी रेस्क्यू किया गया है.