भोपाल। मध्य प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मरीजों की बढ़ती संख्या से सरकार चिंतित है. प्रदेश में डेंगू के करीब 2500 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. डेंगू के खिलाफ सरकार ने नया अभियान छेड़ा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan ) ने इसका शुभारंभ किया. सीएम ने भोपाल के नेहरू नगर में जनता के बीच जाकर फॉगिंग कर सुरक्षा अभियान शुरु किया. 'डेंगू से जंग जनता के संग' अभियान में सीएम शिवराज ने जनता से अपील की, कि घर में और आसपास साफ पानी को जमा ना होने दे.
War Against Dengue: 'डेंगू से जंग जनता के संग'
राज्य में करोना थोड़ा थमा तो डेंगू का प्रकोप शुरु हो गया. डेंगू के केस प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan ) ने 'डेंगू से जंग जनता के संग' अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक (Alert On Dengue)करने के साथ ही इसके बचाव के बारे में भी बताया जा रहा है. भोपाल के नेहरू नगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी. सीएम ने लोगों से कहा, कि डेंगू से बचने के लिए साफ पानी इकट्ठा ना होने दें. मुख्यमंत्री ने फॉगिंग कर इस अभियान की शुरुआत की.
War Against Dengue: स्वास्थ्य विभाग की ये है तैयारी
स्वास्थ्य विभाग (Health Department Ready) शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और अन्य बस्तियों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में टीमें बनाकर अभियान चलाया जा रहा है.(Alert On Dengue) भोपाल जिले में 312 लोगों की रैपिड टेस्ट से मलेरिया की जांच की गई है. शहर में 168 और बैरसिया में 53 से अधिक लोगों की मलेरिया जांच के लिए नमूने लिए गए. डेंगू के लार्वा के लिए 38 टीमों का दल नियुक्त किया गया है. इन्होंने 1450 घरों का सर्वे कर किया गया.
डेंग के मच्छर की पहचान कैसे करें
डेंगू का मच्छर अन्य मच्छरों (Alert On Dengue) की तुलना में थोड़े छोटे आकार के होते हैं. इसमें भी फीमेल मच्छर मेल मच्छर से ज्यादा बड़े होते हैं. ये मच्छर गर्मियों में पैदा होते हैं. ये मच्छर ज्यादा ऊपर तक उड़ नहीं पाते हैं, जिसकी वजह से ये व्यक्ति के घुटने के नीचे ही काटते हैं.
Ground report: कैसे मिलेगी डेंगू से निजात! प्रशासनिक कार्यालयों में पनप रहा मच्छर का लार्वा
इस तरह पता करें डेंगू का बुखार
डेंगू मच्छर काटने के बाद व्यक्ति को तेज बुखार होता है. (Symptoms of dengue) साथ ही आंखें भी लाल रहती हैं. सिर में दर्द होने के साथ शरीर में ताकत भी नहीं रहती है. थोड़ी दूर चलने पर व्यक्ति थक जाता है. डेंगू होने पर मरीज के प्लेटलेट्स तेजी से घटते हैं. समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.