ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार CAA के खिलाफ लाएगी प्रस्ताव, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.

pc sharma
पीसी शर्मा
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 2:36 PM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई, बैठक के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि, सीएए के खिलाफ प्रदेश में प्रस्ताव पास किए जाने के लिए कैबिनेट में फैसला लिया गया है. इसके अलावा मंत्रियों की स्वेच्छानुदान राशि को बढ़ाए जाने का फैसला भी लिगा गया है.

कमलनाथ सरकार CAA के खिलाफ लाएगी प्रस्ताव

कैबिनेट के मुख्य फैसले

पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री
  • राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक संवर्ग सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 में किए गए संशोधन पर अनुसमर्थन का प्रस्ताव पास
  • जनजातीय पास अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग सेवा एवं भर्ती नियम 2018 में संशोधन करने का प्रस्ताव पास
  • निशक्त जनो के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाली संस्थाओं की राशि बढ़ाई गई.
  • हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति लागू करने का प्रस्ताव मंजूर.
  • मैप आईटी अंतर्गत स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 16 पदों का सृजन का प्रस्ताव मंजूर. जिसमें 12 पद संविदा के तहत भरे जाएंगे. चार पद प्रति नियुक्ति से भरे जाएंगे.
  • अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्ति अध्यादेश- 2020 प्रख्यापित किए जाने का प्रस्ताव मंजूर, 15 अगस्त 2019 तक कोई भी एस टी व्यक्ति द्वारा लिया गया कर्ज पूरा माफ कर दिया जाएगा

भोपाल। सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई, बैठक के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि, सीएए के खिलाफ प्रदेश में प्रस्ताव पास किए जाने के लिए कैबिनेट में फैसला लिया गया है. इसके अलावा मंत्रियों की स्वेच्छानुदान राशि को बढ़ाए जाने का फैसला भी लिगा गया है.

कमलनाथ सरकार CAA के खिलाफ लाएगी प्रस्ताव

कैबिनेट के मुख्य फैसले

पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री
  • राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक संवर्ग सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 में किए गए संशोधन पर अनुसमर्थन का प्रस्ताव पास
  • जनजातीय पास अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग सेवा एवं भर्ती नियम 2018 में संशोधन करने का प्रस्ताव पास
  • निशक्त जनो के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाली संस्थाओं की राशि बढ़ाई गई.
  • हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति लागू करने का प्रस्ताव मंजूर.
  • मैप आईटी अंतर्गत स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 16 पदों का सृजन का प्रस्ताव मंजूर. जिसमें 12 पद संविदा के तहत भरे जाएंगे. चार पद प्रति नियुक्ति से भरे जाएंगे.
  • अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्ति अध्यादेश- 2020 प्रख्यापित किए जाने का प्रस्ताव मंजूर, 15 अगस्त 2019 तक कोई भी एस टी व्यक्ति द्वारा लिया गया कर्ज पूरा माफ कर दिया जाएगा
Intro:राम मंदिर ट्रस्ट पर बोली उमा भारती
मेरे लिए खुशी का दिन


आयोध्या में ट्रस्ट के किया स्वागत।

जो सुझाव केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया सुन्नी बोर्ड को जमीन देने का इससे सद्भावना का एक युग शुरू होगा...

भारत ने सांकृतिक अधिष्ठान में लम्बी छलांग लगाई
अगली लड़ाई आर्थिक अधिष्ठान की है...

राम मंदिर से अब आगे लड़ाई रामराज्य की है...

अगर वो ढांचा नही ढहाहोता है सच्चाई लोगों के सामने नहीं आती...
बाबरी विध्वंस को लेकर उमा भारती ने कहा
हिंदू मुस्लिम मुद्दा हमने नहीं बनाया....

राम मंदिर की लड़ाई में एक सिपाही थी
यह भी सच्चाई है कि ढाचा वहां से नहीं हटा होता तो पुरातत्व के लोग नहीं ढूंढ पाते...

: दुखद अध्याय सुखानुभूति में बदला है....
: राम मंदिर से राम राज्य की दिशा की ओर भारत को जाना होगा....
फैसला सुनाने का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को जाएगा...

भारत के मुसलमानों ने बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन दिया है...
ओवैसी के बयान पर कहा ओवैसी को आमंत्रित करती हूं, .

अगर उनका नाम ट्रस्ट में नहीं है फिर भी वो आये..
Body:राम मंदिर ट्रस्ट पर बोली उमा भारती
मेरे लिए खुशी का दिन


आयोध्या में ट्रस्ट के किया स्वागत।

जो सुझाव केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया सुन्नी बोर्ड को जमीन देने का इससे सद्भावना का एक युग शुरू होगा...

भारत ने सांकृतिक अधिष्ठान में लम्बी छलांग लगाई
अगली लड़ाई आर्थिक अधिष्ठान की है...

राम मंदिर से अब आगे लड़ाई रामराज्य की है...

अगर वो ढांचा नही ढहाहोता है सच्चाई लोगों के सामने नहीं आती...
बाबरी विध्वंस को लेकर उमा भारती ने कहा
हिंदू मुस्लिम मुद्दा हमने नहीं बनाया....

राम मंदिर की लड़ाई में एक सिपाही थी
यह भी सच्चाई है कि ढाचा वहां से नहीं हटा होता तो पुरातत्व के लोग नहीं ढूंढ पाते...

: दुखद अध्याय सुखानुभूति में बदला है....
: राम मंदिर से राम राज्य की दिशा की ओर भारत को जाना होगा....
फैसला सुनाने का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को जाएगा...

भारत के मुसलमानों ने बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन दिया है...
ओवैसी के बयान पर कहा ओवैसी को आमंत्रित करती हूं, .

अगर उनका नाम ट्रस्ट में नहीं है फिर भी वो आये..
Conclusion:राम मंदिर ट्रस्ट पर बोली उमा भारती
मेरे लिए खुशी का दिन


आयोध्या में ट्रस्ट के किया स्वागत।

जो सुझाव केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया सुन्नी बोर्ड को जमीन देने का इससे सद्भावना का एक युग शुरू होगा...

भारत ने सांकृतिक अधिष्ठान में लम्बी छलांग लगाई
अगली लड़ाई आर्थिक अधिष्ठान की है...

राम मंदिर से अब आगे लड़ाई रामराज्य की है...

अगर वो ढांचा नही ढहाहोता है सच्चाई लोगों के सामने नहीं आती...
बाबरी विध्वंस को लेकर उमा भारती ने कहा
हिंदू मुस्लिम मुद्दा हमने नहीं बनाया....

राम मंदिर की लड़ाई में एक सिपाही थी
यह भी सच्चाई है कि ढाचा वहां से नहीं हटा होता तो पुरातत्व के लोग नहीं ढूंढ पाते...

: दुखद अध्याय सुखानुभूति में बदला है....
: राम मंदिर से राम राज्य की दिशा की ओर भारत को जाना होगा....
फैसला सुनाने का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को जाएगा...

भारत के मुसलमानों ने बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन दिया है...
ओवैसी के बयान पर कहा ओवैसी को आमंत्रित करती हूं, .

अगर उनका नाम ट्रस्ट में नहीं है फिर भी वो आये..
Last Updated : Feb 5, 2020, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.