भोपाल/खरगोन। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण का अचार अभी भी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. तो वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, इसलिए 24 घंटे के दौरान राजधानी में तीन संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
शुक्रवार को राजधानी में एक साथ 228 संक्रमित मरीज मिले हैं. जो टीटी नगर एसडीएम, जीएमसी और मणिपुरम सोसाइटी, चार इमली में रहने वाले है. इनमें एक-एक डॉक्टर भी शामिल है. एसडीएम को पिछले दो दिनों से लगातार बुखार आ रहा था, उन्होंने दोपहर में ही अपना टेस्ट कराया था, देर रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ,फिलहाल उन्होंने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है, इसके अलावा एम्स के कैटरिंग स्टॉफ का भी एक कर्मचारी संक्रमित मिला है.
शहर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हजार 567 हो गई है , वहीं मृतकों की संख्या भी 423 तक पहुंच गई है. वहीं हमीदिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने के बाद अपनी पत्नी के साथ एडमिट हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अब कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने देर रात उन्हें पत्नी के साथ डिस्चार्ज कर दिया है, फिलहाल 7 दिनों तक उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा. इसके अलावा आईएएस अधिकारी की बेटी के स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है क्योंकि वह भी कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमण की शिकार हो गई थी .
खरगोन में भी कोरोना का कहर जारी
जिले में बीते 24 घंटे में 2 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 52 हो गया है. वहीं कोरोना से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार पहुंच गया है. कोरोना से संक्रमित 28 मरीजों की पुष्टि की गई है. इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3554 मरीज है. इनमें 3258 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, वहीं 52 की मृत्यू हुई है. जिले में कुल 136 कंटेनमेंट एरिया घोषित है.
खरगोन पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 व्यक्तियों की मृत्यू होते ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 52 हो गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 28 मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं 32 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए. पिछले 24 घंटे में जिले में 542 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 605 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है.