ETV Bharat / city

Currency Notes of Indian Independence भोपाल का एक ऐसा शख्स जो कलेक्ट करता है 15 अगस्त के तारीख का नोट - भारतीय करेंसी का ऐतिहासिक संग्रह

भोपाल के रहने वाले सुधीर पंड्या को नोट और सिक्का कलेक्ट करने का शौक है. इसी वजह से वे 15 अगस्त की तारीख के कई करेंसी नोट जमा कर रखे हैं. इस काम में उनके बच्चे और उनकी पत्नी भी साथ देती हैं. सुधीर का सपना है कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाए. इसके लिए उन्होने कैंपेन शुरु किया है और अप्लाई भी कर रहे हैं. Currency Notes of Indian Independence, bhopal man collect 15 august currency, mp news today

bhopal man collect 15 august currency
भारतीय करेंसी का ऐतिहासिक संग्रह
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 10:16 PM IST

भोपाल। भोपाल के रहने वाले सुधीर पंड्या के पास 15 अगस्त की तारीख के कई नोट हैं. जिसमें इस साल के 15 अगस्त 2022 का नोट भी शामिल है. सुधीर को बचपन से ही नोट कलेक्शन का शौक था. ऐसे में आजादी के पर्व पर भी इन्होंने नोट एकत्रित किए हैं. इनके पास आज भारतीय करेंसी का ऐतिहासिक संग्रह मौजूद है जिसके दम पर अब इन्होने इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए अप्लाई किया है. (Currency Notes of Indian Independence) (bhopal man collect 15 august currency) (mp news today)

Currency Notes of Indian Independence
भारतीय करेंसी का ऐतिहासिक संग्रह

15 अगस्त की तारीख का रखते हैं नोट: सुधीर को सिक्के और नोट कलेक्शन का शौक है, लेकिन उसमें सबसे खास बात ये है कि उन्होंने 15 अगस्त की तारीख के नोट कलेक्शन किए हैं. ये एक नहीं, दो नहीं, सैकड़ों की संख्या में है. सुधीर बचपन से ही यह शौक के रखते थे. 50 साल के हो चुके सुधीर को जहां भी इस तारीख के नोट मिलते हैं उन्हें मनमाफिक दाम में खरीद लेते हैं. इसमें इस बार पड़ने वाली तारीख का नंबर भी शामिल है. इस बार 15 अगस्त 2022 है. सुधीर बताते हैं कि जब वे छोटे थे तब उन्हें नोट कलेक्शन का शौक लगा. अलग-अलग तारीखों के नोट सुधीर के पास हैं. इसमें 786 से लेकर जेम्स बॉन्ड के 007 के नंबर भी हैं. लेकिन उन्होंने इसके साथ 15 अगस्त की तारीख के नोट कलेक्शन का भी काम शुरू किया है. (Bhopal Man collect 15 August dated note)

Currency Notes of Indian Independence
एक रुपए का तारीखी नोट

Azadi Ka Amrit Mahotsav थाने में देशभक्ति गाने पर जमकर झूमे Jhabua ASI, वीडियो हुआ Viral

वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना चाहतें हैं सुधीर: सुधीर के पास अभी तक 15 अगस्त की तारीख के कई नोट हैं. इसमें 1 रुपए से लेकर 100 और 500 के नोट भी शामिल है. सुधीर बताते हैं कि सबसे मुश्किल काम तब होता है जब किसी के पास यह नोट हो और वह देने को तैयार ना हो, ऐसे में उसे ज्यादा कीमत पर भी खरीदना पड़ जाता है. सुधीर का कहना है कि उनके परिवार के लोग भी इस काम में उनका सहयोग करते हैं. बच्चों से लेकर उनकी पत्नी भी इस काम में साथ रहती हैं. उनके बच्चे अपने दोस्त के पास भी 15 तारीख के जो नोट होते हैं उन्हें लेकर अपने पापा को दे देते हैं. सुधीर का सपना है कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाए. (Har Ghar Tiranga) (Currency Notes of Indian Independence) (bhopal man collect 15 august currency) (mp news today)

भोपाल। भोपाल के रहने वाले सुधीर पंड्या के पास 15 अगस्त की तारीख के कई नोट हैं. जिसमें इस साल के 15 अगस्त 2022 का नोट भी शामिल है. सुधीर को बचपन से ही नोट कलेक्शन का शौक था. ऐसे में आजादी के पर्व पर भी इन्होंने नोट एकत्रित किए हैं. इनके पास आज भारतीय करेंसी का ऐतिहासिक संग्रह मौजूद है जिसके दम पर अब इन्होने इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए अप्लाई किया है. (Currency Notes of Indian Independence) (bhopal man collect 15 august currency) (mp news today)

Currency Notes of Indian Independence
भारतीय करेंसी का ऐतिहासिक संग्रह

15 अगस्त की तारीख का रखते हैं नोट: सुधीर को सिक्के और नोट कलेक्शन का शौक है, लेकिन उसमें सबसे खास बात ये है कि उन्होंने 15 अगस्त की तारीख के नोट कलेक्शन किए हैं. ये एक नहीं, दो नहीं, सैकड़ों की संख्या में है. सुधीर बचपन से ही यह शौक के रखते थे. 50 साल के हो चुके सुधीर को जहां भी इस तारीख के नोट मिलते हैं उन्हें मनमाफिक दाम में खरीद लेते हैं. इसमें इस बार पड़ने वाली तारीख का नंबर भी शामिल है. इस बार 15 अगस्त 2022 है. सुधीर बताते हैं कि जब वे छोटे थे तब उन्हें नोट कलेक्शन का शौक लगा. अलग-अलग तारीखों के नोट सुधीर के पास हैं. इसमें 786 से लेकर जेम्स बॉन्ड के 007 के नंबर भी हैं. लेकिन उन्होंने इसके साथ 15 अगस्त की तारीख के नोट कलेक्शन का भी काम शुरू किया है. (Bhopal Man collect 15 August dated note)

Currency Notes of Indian Independence
एक रुपए का तारीखी नोट

Azadi Ka Amrit Mahotsav थाने में देशभक्ति गाने पर जमकर झूमे Jhabua ASI, वीडियो हुआ Viral

वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना चाहतें हैं सुधीर: सुधीर के पास अभी तक 15 अगस्त की तारीख के कई नोट हैं. इसमें 1 रुपए से लेकर 100 और 500 के नोट भी शामिल है. सुधीर बताते हैं कि सबसे मुश्किल काम तब होता है जब किसी के पास यह नोट हो और वह देने को तैयार ना हो, ऐसे में उसे ज्यादा कीमत पर भी खरीदना पड़ जाता है. सुधीर का कहना है कि उनके परिवार के लोग भी इस काम में उनका सहयोग करते हैं. बच्चों से लेकर उनकी पत्नी भी इस काम में साथ रहती हैं. उनके बच्चे अपने दोस्त के पास भी 15 तारीख के जो नोट होते हैं उन्हें लेकर अपने पापा को दे देते हैं. सुधीर का सपना है कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाए. (Har Ghar Tiranga) (Currency Notes of Indian Independence) (bhopal man collect 15 august currency) (mp news today)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.