भोपाल। बैरसिया एसडीएम ने नगर-पालिका सीएमओ और जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से नदियों और तालाबों पर गणेश विसर्जन के दौरान लोगों की भीड़ न जुटे. जबकि अगर कोई इन निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
बैरसिया के एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि गणेश उत्सव पर किसी भी प्रकार से लोगों की भीड़ न जुटे. जबकि 29 अगस्त को रात का कर्फ्यू रात 10 बजे के स्थान पर रात 9 बजे से ही लागू हो जाएगा. इसकी मुनादी कराई जाए. वहीं जनपद पंचायत सीईओ उपेंद्र सिंह सेंगर को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के नदी तालाब और अन्य विसर्जन स्थलों पर भीड़ न जुटे जबकि यह पुलिस की तैनाती की जाए. बता दें कि भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी आज एक आदेश जारी किया है जिसमें कोविड-19 महामारी के चलते गणेश विसर्जन पर लोगों की भीड़ न जुटने के निर्देश दिए हैं.