ETV Bharat / city

Corona से मौत पर माकपा का हल्लाबोल: मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी दे सरकार

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कोरोना (Corona) से होने वाली मौत के बाद अब मुआवजे की मांग की है, उनका कहना है कि सरकार की लापरवाही के कारण लोगों की मौत हुई है, ऐसे में मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए, साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए.

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 4:46 PM IST

Communist Party of India
माकपा का प्रदर्शन

ग्वालियर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना (Corona) संक्रमण के कारण मारे गए लोगों के परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन किया, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मांग है कि जिन लोगों की पहली और दूसरी लहर में मौतें हुई हैं, उनके परिवार के लोगों को सरकार 5 लाख रुपए का मुआवजा दे, परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए, क्योंकि सरकार की लापरवाही के चलते लोगों को अपनी जान देना पड़ी है.

माकपा का प्रदर्शन

मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी दे सरकार

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं में मंगलवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का आरोप है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में केंद्र और राज्य सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदइंतजामी के चलते लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, माकपा का आरोप है कि कोरोना आपदा की दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को जिस तरह से तैयारियां करनी चाहिए थी, वह नहीं की गई.

कोरोना से निपटने में सरकार रही फेल

हजारों की संख्या में लोगों को दवाइयां, अस्पताल में बेड और वेंटीलेटर की सुविधा नहीं मिली, जिसके चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसलिए जिन लोगों की कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर में मौत हुई है, उन प्रभावित परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने समस्याओं को लेकर एसडीएम सौंपा ज्ञापन

तीसरी लहर से निपटने के सरकार युद्ध स्तर की करे तैयारी

माकपा का आरोप है कि वैक्सीन का काम भी बेहद सुस्त गति से किया जा रहा है, इसकी तीसरी लहर पर सीधा असर पड़ सकता है, वहीं तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास करें, इसके लिए पार्टी से जो भी मदद मांगी जाएगी, वह करने के लिए तैयार है.

ग्वालियर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना (Corona) संक्रमण के कारण मारे गए लोगों के परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन किया, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मांग है कि जिन लोगों की पहली और दूसरी लहर में मौतें हुई हैं, उनके परिवार के लोगों को सरकार 5 लाख रुपए का मुआवजा दे, परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए, क्योंकि सरकार की लापरवाही के चलते लोगों को अपनी जान देना पड़ी है.

माकपा का प्रदर्शन

मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी दे सरकार

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं में मंगलवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का आरोप है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में केंद्र और राज्य सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदइंतजामी के चलते लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, माकपा का आरोप है कि कोरोना आपदा की दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को जिस तरह से तैयारियां करनी चाहिए थी, वह नहीं की गई.

कोरोना से निपटने में सरकार रही फेल

हजारों की संख्या में लोगों को दवाइयां, अस्पताल में बेड और वेंटीलेटर की सुविधा नहीं मिली, जिसके चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसलिए जिन लोगों की कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर में मौत हुई है, उन प्रभावित परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने समस्याओं को लेकर एसडीएम सौंपा ज्ञापन

तीसरी लहर से निपटने के सरकार युद्ध स्तर की करे तैयारी

माकपा का आरोप है कि वैक्सीन का काम भी बेहद सुस्त गति से किया जा रहा है, इसकी तीसरी लहर पर सीधा असर पड़ सकता है, वहीं तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास करें, इसके लिए पार्टी से जो भी मदद मांगी जाएगी, वह करने के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.