भोपाल. योग दिवस पर देशभर में शुरू किए गए महा वैक्सीनेशन अभियान के पहले ही दिन मध्यप्रदेश ने शानदार सफलता हासिल की है. प्रदेश में आज से शुरू हुए मैगा वैक्सीनेशन में रोजाना 10 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन पहले ही दिन प्रदेश ने न सिर्फ इस लक्ष्य को हासिल कर लिया बल्कि शाम 8 बजे तक 15 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाकर उसे पीछे भी छोड़ दिया. शासन- प्रशासन ने इस मैगा वैक्सीनेशन ड्राइव को सफल बनाने के लिए बड़े जोर शोर से तैयारियां की गईं है. प्रदेश में भर 7 हजार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर्स को सजाधजा कर तैयार किया गया है. साथ ही वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके भी इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा बुजुर्ग लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने की व्यवस्था भी की गई है.हालांकि इस दौरान कई सेंटरों पर अव्यवस्था की शिकायतें भी मिली तो वहीं छिदवाडा में एक बुजुर्ग महिला को कई घंटे के इंतजार के बाद भी वैक्सीन नहीं लग सकी.
-
यह सिर्फ शुरुआत है, हमारा लक्ष्य प्रदेश के सभी वयस्कों को टीका लगाना है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में एवं मध्यप्रदेश की जनता जनार्दन के उत्साह से हमने यह सफलता प्राप्त की है! #MPVaccinationMahaAbhiyan https://t.co/D1bb3KCm3R
">यह सिर्फ शुरुआत है, हमारा लक्ष्य प्रदेश के सभी वयस्कों को टीका लगाना है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2021
हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में एवं मध्यप्रदेश की जनता जनार्दन के उत्साह से हमने यह सफलता प्राप्त की है! #MPVaccinationMahaAbhiyan https://t.co/D1bb3KCm3Rयह सिर्फ शुरुआत है, हमारा लक्ष्य प्रदेश के सभी वयस्कों को टीका लगाना है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2021
हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में एवं मध्यप्रदेश की जनता जनार्दन के उत्साह से हमने यह सफलता प्राप्त की है! #MPVaccinationMahaAbhiyan https://t.co/D1bb3KCm3R
दतिया के परासरी गांव से हुई शुरूआत
प्रदेश में महावैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया के परासरी गांव से की. परासरी गांव दतिया जिले की भांडेर तहसील में आता है. परासरी पहुंचने से पहले सीएम ने पीताबंरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना की जिसके बाद उन्होंने महा वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की. दतिया जिले में 101 टीकाकरण केन्द्रों पर 8 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें दतिया ब्लाॅक में 36, ग्रामीण क्षेत्रों में 30 और शहरी क्षेत्रों में 6 सेंटर पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं. प्रदेश भर में पहले दिन 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए प्रदेश सरकार को 19 लाख डोज मिल गए हैं, जिन्हें फील्ड में पहुंचा दिया गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए 35 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है. यह मैगा वैक्सीनेशन अभियान 30 जून तक चलेगा.
पहले ही दिन लक्ष्य
महा वैक्सीनेशन अभियान के लिए प्रदेश भर में बनाए गए 7,000 सेंटर्स पर सुबह 10 बजे से एक साथ #MPVaccinationMahaAbhiyan शुरू किया गया. इस दौरान पहले ही घंटे में इन सेंटर्स पर सुबह 10 बजे तक 60 हजार दोपहर 12 बजे तक 3 लाख 37 हजार 938, दोपहर 2 बजे तक 5 लाख 21 हजार 920, 3 बजे तक 7लाख 10 हजार 868, शाम 5 बजे तक तय लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए 12 लाख 12 हजार से ज्यादा शाम 6 बजे तक 13 लाख से ज्यादा लोगों को जिंदगी का टीका लगाया जा चुका है.
वैक्सीनेशन करने में ये रहे टॉप 5 शहर
वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश भर में उत्साह देखा गया, वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 10 बजे से ही लोगों के पंहुचने का सिलसिला जारी है. महा वैक्सीनेशन अभियान में प्रदेश के सभी जिलों, शहरों, ब्लॉक, ग्राम पंचायत में भी लोगों में उत्साह देखने को मिला. प्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाले टॉप 5 शहरों में पहला नंबर खरगौन का रहा जहां 79% वैक्सीनेशन हुआ इसके बाद सीहोर 75℅, छिंदवाड़ा 73% खंडवा 71℅. नरसिंहपुर 69% के साथ टॉप 5 में शामिल रहे.
ग्राम पंचायत ने मारी बाजी 100% वैक्सीनेशन
टीकमगढ़ जिले की शिवपुरी ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली पहली ग्राम पंचायत बन गई है. यहाँ मतदाता सूची में दर्ज 2662 व्यक्तियों में से 2419 व्यक्तियों को विशेष अभियान के दौरान टीका लगाया गया. बाकी बचे 170 लोग कोरोना से हाल ही के दिनों में ठीक हुए लोग, गर्भवती महिलाएं और गांव से बाहर दूसरे जिले या शहर में रहने वाले लोग ही शामिल हैं. इस मौके पर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि और कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने शिवपुरी पहुंचकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाली टीम और लोगों को बधाई दी साथ ही डॉक्टर, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया.
जान भी बचेगी और जहान भी चलेगा
वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत से पहले सीएम ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बरकरार है यह सितंबर के बाद कभी भी सकती है. इसलिए इसे लड़ने के लिए हमें अभी से तैयारी करना होगी. हम फिर से लॉकडाउन का खतरा नहीं उठा सकते हैं. इसलिए 30 जून तक चलने वाले इस महाअभियान में शामिल हों और 'जिंदगी का टीका' लगवाएं इससे जान भी बचेगी और जहान भी चलेगा. सीएम ने कहा कि एमपी में पूरी ताकत से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा उन्होंने सभी से इस अभियान में सफल बनाने के लिए समर्थन मांगा है. सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान में एक दिन में 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जून के अंत तक हर दिन 50 लाख डोज लगाने की कोशिश करेंगे. 1 जुलाई से फिर वैक्सीनेशन महाअभियान चलेगा.
वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए स्पेशल ऑफर भी
प्रदेश सरकार ही नहीं स्थानीय जिला प्रशासन और अधिकारी भी वैक्सीनेशन ड्राइव को सफल बनाने के लिए पूरे जोश से जुटे हुए हैं. इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को खास ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
इंदौर- बसों से सफर करने वाले यात्रियों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर मुफ्त बस यात्रा का ऑफर दिया जा रहा है.
ग्वालियर- जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन कराने वालों को इनाम देने के लिए लॉटरी सिस्टम शुरू किया है. इनाम में फ्रिज,टीवी, वॉशिंग मशीन के अलावा अन्य उपहार देने का ऑफर दिया गया है.
जबलपुर- वैक्सीनेशन कराने पर लॉटरी सिस्टम से आधार पर 60 लोगों को लकी ड्रॉ के जरिए रेस्त्रां, होटल में डिनर कराने जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं.
कई जगहों पर दिखी अव्यवस्था
एक तरफ पूरे मध्यप्रदेश में महा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा था वहीं दूसरी तरफ शिवपुरी जिले में रोजाना की व्यवस्था के जितने भी कोवैक्सीन के डोज नहीं थे. इस दौरान लोगों में नाराजगी देखने को मिली और वैक्सीनेशन कैंपों से लोग मायूस होकर लौटे. वैक्सीन न होने से कई वैक्सीनेशन सेंटर खाली पड़े रहे. अनूपपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगने के बाद दी जाने वाली पेरासिटामोल की दवाई ही नहीं थी. यहां लोग दवा लेने के लिए मेडिकल स्टाफ से झगड़ते देखे गए. कई जगहों और वैक्सीनेशन सेंटर से भी अव्यवस्थाओं की शिकायतें आईं. कई सेंटर्स पर लंबी लाइने लगने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहां न पीने के पानी की व्यवस्था थी और न ही खड़े होने के लिए टेंट लगाए गए थे. लोगों को अपनी बारी का इंतजार करने के लिए घंटो धूप में खड़ा रहना पड़ा. वहीं कई वैक्सीनेशन सेंटर पर बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं थी. जबकि कई सेंटरों पर वैक्सीन के डोज वहां वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों की संख्या से काफी कम थे, जिससे और डोज आने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा.