भोपाल (Bhopal Latest News)। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona New Variant Omicron) ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि अब मध्य प्रदेश में दोबारा से स्कूल सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होंगे. ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. एमपी में यह व्यवस्था सोमवार से शुरू हो जाएगी. वहीं पिछले एक महीने से जो भी यात्री विदेश से भारत आए हैं, उनकी सूची बनाकर जांच कराई जाएगी. इसके अलावा अब विदेश से आने वाले यात्रियों को 7 दिन के लिए क्वारंटाइन भी किया जाएगा.
कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोम' को देखते हुए सरकार पहले से ही सतर्क हो गई है. पिछली बार जैसी गलतियां ना हो इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आपात बैठक बुलाई (CM Shivraj Corona Emergency Meeting). जिसे तमाम जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
आपात बैठक में दिए गए जरूरी निर्देश
कोरोना को लेकर बुलाई गई आपात बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पिछले 1 महीने में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से मध्यप्रदेश में आने वाले लोगों की लिस्टिंग होगी, और सभी व्यक्तियों की जांच की जाएगी, संदिग्धों को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. सभी की जीनोम फ्रीक्वेंसी को तेज किया जाएगा. शिवराज ने सभी दवाइयां, जरूरी इंजेक्शन, ऑक्सीजन का स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही रेमडीसीविर इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखे जाएंगे.
सीएम ने जनता से असावधानी न बरतने की अपील की. उन्होंने कहा, 'संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जो नियम हैं, उनका पालन अवश्य करें. सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. हमारी कोशिश रहेगी की तीसरी लहर न आए'.
MP corona update: टला नहीं है खतरा! इंदौर में 24 घंटे में 10 नए केस, प्रदेश में 23 नए मरीज
50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
छात्रों की उपस्थिति को लेकर सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अब 100 फीसदी की जगह 50% तादाद के साथ ही स्कूल संचालित हों. ऑनलाइन क्लासेस बंद नहीं करेंगे, वह जारी रहेंगी. यह व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी. सीएम ने कहा कि प्रमुख रूप से हमारे दो शहर भोपाल और इंदौर से ही कुछ पॉजिटिव प्रकरण आ रहे हैं. इनकी संख्या भी ऐसी नहीं है कि हमारे मन में डर पैदा करे, लेकिन सावधानी जरूरी है. हालातों की निगरानी की जा रही है.