भोपाल। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े प्रशासनिक केंद्र राज्य मंत्रालय यानि बल्लभ भवन में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि कोरोना पांचवी मंजिल, यानी सीएम शिवराज के कक्ष तक पहुंच गया. सीएम शिवराज के बाद उनके दो और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. बावजूद इसके यहां कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे.
अब तक मंत्रालय में 29 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले वल्लभ भवन के क्रमांक दो में आए हैं. मंत्रालय में बढ़ते कोरोना के मामलों की एक वजह यहां हर वक्त चालू रहने वाला सेंट्रल एसी भी बताया जा रहा है. मंत्रालय के कर्मचारियों का कहना है कि वे कई बार सेंट्रल एसी को बंद करने की मांग कर चुके हैं. लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.
बड़ा सवाल यह है कि मंत्रालय के बल्लभ भवन क्रमांक 2 के पांचवें फ्लोर पर मुख्यमंत्री सचिवालय है. इसके अलावा भी यहां कई मुख्य सचिवों के कार्यालय है. ऐसे में यहां सावधानी न बरतना एक बड़ा खतरा बन सकता है. कर्मचारियों का कहना है कि वे कई बार बाहर से आने वाले लोगों को भी मंत्रालय में न आने देने की मांग कर चुके है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती.
कोरोना संक्रमण रोकने यह किए गए इंतजाम
मंत्रालय में कोरोना के चलते 30 फीसदी स्टाफ ही मंत्रालय से काम कर रहा है. जबकि सभी प्रशासनिक भवनों में स्क्रीनिंग, सेनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. लेकिन इसके बाद भी सरकारी कार्यालयों में लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अधिकारी और कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाना जरुरी है.
सरकार का कहना है कि मंत्रालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वह उठाए जाएंगे. लेकिन मंत्रालय में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.