भोपाल। कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच AIIMS भोपाल में भी डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ भी कोरोना की चपेट मे आ रहे हैं. AIIMS में गुरूवार रात को डॉक्टर्स सहित कुल 53 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
भोपाल AIIMS में कोरोना
- अलग अलग विभागों में 38 जूनियर डॉक्टर, 13 स्वास्थ्यकर्मी, 02 डिपार्टमेंट के अधिकारी सहित कुल 53 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
- AIIMS प्रशासन ने बताया कि यहां 1285 जूनियर डॉक्टर हैं, जिसमें से 38 डॉक्टर 08 अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए हैं.
- 2000 पैरामेडिकल स्टाफ़ में से 13 स्वास्थकर्मी पॉजिटिव हुए हैं.
कोरोना के खिलाफ जंग! आधे भोपाल में शाम से तालाबंदी, जानें कहां कितनी पाबंदी?
AIIMS प्रशासन ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा मापदंड के तहत कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. समय समय पर अधिकारियों का कोरोना टेस्ट भी हो रहा है. इसी जांच में 08 अप्रैल को AIIMS के स्टाफ में से 53 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी पॉजिटिव स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. कोई भी गम्भीर हालत में नहीं है.