भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा धर्मांतरण के साथ हिन्दुओं के मुद्दों पर मुखर रहते देते हैं, लेकिन उनके ही विधानसभा इलाके में धर्मांतरण होता रहा, और वे बेखबर रहे. अब जब मामला उजागर हुआ तो धर्मांतरण कर रहा शख्त शर्मा का करीबी निकाला. क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल का संचालक मैनिस मैथ्यूज पिछले डेढ़ साल से धर्म परिवर्तन करा रहा था. इतना ही नहीं मैथ्यूज बीजेपी के हर बड़े कार्यक्रम में शामिल होता था. कार्यक्रम के फोटो भी शेयर किया करता था.
ईसाई धर्म अपनाने के लिए करते थे ब्रेनवाश: पुलिस ने बताया कि डेढ़ साल से स्कूल संचालक मैनिस के कहने पर राजेश मालवीय लोगों को स्कूल में प्रार्थना करने के लिए जगह देता था और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए ब्रेनवाश करता था. मास्टरमाइंड मैनिस ने स्कूल परिसर में एक बड़ा हॉल राजेश मालवीय को प्रार्थना आदि के लिए उपलब्ध कराया था. रविवार के दिन कोई बाहरी अंदर ना आ सके इसपर पूरी नजर रखी जाती थी. स्कूल में रविवार को क्या होता था, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. बताया जा रहा है कि लोगों की संख्या 15 से 20 होती थी. जिससे एक जैसी संख्या रहने पर किसी को शक ना हो.
कैसे पकड़ाया मैथ्यूज: 2 दिन पहले बैरागढ़ पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में छापा मारा. इस दौरान स्कूल के हॉल में बड़ी संख्या में हिंदू लोग मिले. सीहोर का रहने वाला राजेश मालवीय अपनी बेटी रितिका मालवीय और अन्य लोगों के साथ उन लोगों को क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए कह रहा था. मालवीय के लड़के ने बताया की पापा अंदर लोगों को ले जाते थे. पुलिस ने चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था. जिसमें राजेश, रितिका, कामिनी और पोलुस पकड़ा गया. लेकिन मैथ्यूज और राहुल फरार हो गए थे. बाद में पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया.
रामेश्वर शर्मा ने झाड़ा पल्ला: मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने स्कूल संचालक के साथ संबंधों पर सफाई दी है. रामेश्वर शर्मा का कहना है की वह स्कूल संचालक को नहीं जानते और यदि कोई उनके साथ सेल्फी लेता है तो उन्हें क्या पता वह शख्स कौन है. बहुत सारे लोग रोज मेरे साथ फोटो खिंचवाते हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी फोटो बहुत लोगों के पास हो सकती है.
क्रिस्चियन स्कूल में कराया जाता था धर्म परिवर्तन: बैरागढ़ में रहने वाले लोगों का कहना है की हम लोगों को कहा जाता था कि यहां प्रार्थना में शामिल होंगे तो आपके काम बनेंगे और सब कुछ अच्छा होगा. इस स्कूल के संचालक लोगों का धर्म परिवर्तन करते थे. कहते थे कि यीशु की शरण में आओगे तो आपकी गरीबी दूर होगी और आपके सब काम बन जाएंगे. इस कार्यक्रम के कई वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें धर्मांतरण करते हुए दिखाया गया पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
(Conversion In Bhopal) (school operator menis mathew arrested)