भोपाल। इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की काफी चर्चा है. इस फिल्म का विषय कश्मीरी पंडितों के पलायन और उन पर हुये अत्याचार की दर्दनाक दास्तां को दिखाया गया है. कई राज्यों ने इस फिल्म को अपने यहां टैक्स फ्री कर दिया है. एमपी में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कश्मीरी पंडित फूट-फूटकर रोते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म निर्माता और अभिनेताओं को गले लगाकर लोग उनके काम की तारीफ कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. (The Kashmir Files) (MP Congress targeted bjp on Kashmiri Pandits)
‘बीजेपी ने कश्मीर पंडितों के लिए कुछ नहीं किया’
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि जब कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ, तब बीजेपी के समर्थन से विश्वनाथ प्रताप की सरकार चल रही थी, जिसमें गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद थे. कश्मीरी पंडित जब पलायन कर रहे थे. उसके बावजूद भी बीजेपी सरकार ने उस सरकार से समर्थन वापस नहीं लिया था, बल्कि समर्थन जारी रखा था. अब बीजेपी नेता झूठ फैला रही है. आज कश्मीर में कश्मीरी पंडित परेशान हैं, लेकिन मोदी सरकार कुछ नहीं कर रही, वहीं हमारी यूपीए सरकार ने कश्मीरी पंडितों की पेंशन शुरू की और उनकी परेशानियां भी दूर की. (controversy on the kashmir files)
'द कश्मीर फाइल्स' एमपी में हुई टैक्स फ्री, सीएम शिवराज बोले-ज्यादा से ज्यादा लोग देखें फिल्म
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
मध्य प्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री होने के बाद लोगों का थियेटर की तरफ रुझान बढ़ने लगा है. टिकट खिड़की पर भीड़ का तांता लग गया. फिल्म को देखने बड़ी संख्या में युवा पहुंच रहे हैं. ये फिल्म 1990 के दौर के बड़े मसले पर बनी है. जब आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्याएं की गईं और उन्हें कश्मीर छोड़ने पर मजबूर किया गया. फिल्म को देखने वाले युवाओं की माने तो कश्मीरी पंडित के ऊपर हुए अत्याचार और उस दौरान के संघर्ष की कहानी को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. (Bhopal youth Opinion on Kashmir Files)