भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के इकलौते नवनिर्वाचित सांसद नकुलनाथ रविवार को जीत के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और विधायकों ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान स्टेट हैंगर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ईटीवी भारत से बातचीत में सांसद नकुलनाथ ने कहा कि ये वाकई बड़ी जीत है और प्रदेश में एक मात्र कांग्रेस के सांसद होने के नाते और जिम्मेदारी बढ़ जाती है, उन्होंने कहा कि वह संसद में अकेले ही मध्यप्रदेश कांग्रेस की नुमाइंदगी करेंगे. नकुल ने कहा कि क्षेत्र का विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की 29 में 28 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज की है और एक मात्र छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस जीती है. देखा जाए तो सिर्फ कमलनाथ ही अपना गढ़ बचा पाये हैं. बाकी सारे धुरंधर धराशायी हो गये.