भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आज दोबारा अपना वचनपत्र जारी किया. दोबारा वचनपक्ष जारी करने की वजह राहुल गांधी की फोटो भी बताई जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जब पहला वचनपत्र जारी किया था, उसमे कमलनाथ की फोटो के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की फोटो थी. लेकिन आज जो वचनपत्र जारी किया उसमें राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी की फोटो भी जोड़ी गयी है.
आज कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति में इस पत्र को जारी किया. लेकिन अब इस पत्र में से दिग्विजय सिंह की फोटो गायब है. जिससे बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना भी साध रही है. कांग्रेस इस वचनपत्र में फिर से किसानों की कर्जमाफी की बात कही गयी है.
ये भी पढ़ेंः MP उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने फिर जारी किया वचन पत्र, इन मुद्दों को किया शामिल
बीजेपी ने साधा था निशाना
इससे पहले कमलनाथ ने जब कांग्रेस का जो वचनपत्र जारी किया था उसमें राहुल गांधी की फोटो नहीं थी. जिस पर बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया था कि कमलनाथ राहुल गांधी को अपना नेता तक नहीं मानते. जबकि बीजेपी कांग्रेस पर वचन पूरे नहीं करने का आरोप भी लगाया था.
हालांकि इस मामले में कांग्रेस ने सफाई भी दी थी. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि पहले जो वचनपत्र जारी किया गया था. वह 28 विधानसभा क्षेत्रों का अलग-अलग वचनपत्र था. जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर की जरुरत नहीं थी. जबकि इस बार भी पत्र रीलांच नहीं किया गया है. बल्कि यह वचनपत्र पूरे प्रदेश का इसलिए इसमें राहुल गांधी की फोटो को भई शामिल किया गया है.
2018 के वचनपत्र में सबसे ऊपर थे राहुल गांधी
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जो वचनपत्र जारी किया था. उसमें राहुल गांधी की फोटो सबसे ऊपर लगायी गयी थी. लेकिन उपचुनाव में राहुल गांधी की फोटो पर बवाल मच गया. हालांकि कांग्रेस ने अब अपनी गलती शायद सुधार ली है. लेकिन इस वचनपत्र में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंकी फोटो नहीं होने पर भी विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने जारी किया कमलनाथ का पूरा वीडियो, बीजेपी पर लगाया डर्टी पॉलिटिक्स का आरोप
किसान कर्जमाफी सबसे बड़ा मुद्दा
कांग्रेस ने आज जो वचनपत्र जारी किया है. उसमें किसान कर्जमाफी सबसे बड़ा मुद्दा रखा है. कांग्रेस ने लिखा है कि अगर पार्टी दोबारा से सत्ता में आती है. तो किसानों की अधूरी कर्जमाफी फिर से शुरु की जाएगी. जबकि पिछले वचनपत्र में 974 मुद्दों को शामिल किया गया था. लेकिन आज के वचनपत्र में 574 मुद्दों का शामिल किया गया है. हालांकि कांग्रेस का तर्क है पिछला वचनपत्र अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का था जिसमें अलग-अलग मुद्दे थे.