ETV Bharat / city

15 दिन से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 12:47 PM IST

प्रदेश में पिछले 15 दिन से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि मुश्किल समय में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है. इसलिए पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम तत्काल वापस लिए जाएं.

bhopal news
पेट्रोल-डीजल के दाम

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. पिछले 15 दिनों से प्रदेश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. अब तक कुल 9 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. ऐसे में आम जनता की जेब पर भार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही आम जनता परेशान है और अब डीजल पेट्रोल के भाव ने जनता की कमर तोड़ रखी है.

प्रदेश में 15 दिन से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

बात अगर राजधानी भोपाल की जाए तो यहां पेट्रोल की कीमत है 87.19 और डीजल 78.85 रुपये लीटर पहुंच गया है. लगातार बढ़ते दामों से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. पिछले 15 दिनों से हर दिन बढ़ रहे दामों से अब जनता परेशान नजर आ रही है. बड़ा सवाल यह है कि जैसे-जैसे देश अनलॉक हो रहा पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे है.

पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री

पीसी शर्मा ने साधा सरकार पर निशाना

जिस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम घटने के बावजूद भी सरकारें डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ाकर जनता पर बोझ बढ़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से दाम बढ़ाकर सरकार केवल लोगों के जेब पर डाका डाल रहे हैं. एक तरफ कोरोना के चलते लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना ठीक नहीं है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. पिछले 15 दिनों से प्रदेश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. अब तक कुल 9 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. ऐसे में आम जनता की जेब पर भार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही आम जनता परेशान है और अब डीजल पेट्रोल के भाव ने जनता की कमर तोड़ रखी है.

प्रदेश में 15 दिन से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

बात अगर राजधानी भोपाल की जाए तो यहां पेट्रोल की कीमत है 87.19 और डीजल 78.85 रुपये लीटर पहुंच गया है. लगातार बढ़ते दामों से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. पिछले 15 दिनों से हर दिन बढ़ रहे दामों से अब जनता परेशान नजर आ रही है. बड़ा सवाल यह है कि जैसे-जैसे देश अनलॉक हो रहा पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे है.

पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री

पीसी शर्मा ने साधा सरकार पर निशाना

जिस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम घटने के बावजूद भी सरकारें डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ाकर जनता पर बोझ बढ़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से दाम बढ़ाकर सरकार केवल लोगों के जेब पर डाका डाल रहे हैं. एक तरफ कोरोना के चलते लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना ठीक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.