ETV Bharat / city

इतिहास की समझ नहीं रखने वाला अज्ञानी ही ऐसी बात करता है, शिवराज पर कांग्रेस का तंज

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:29 PM IST

कश्मीर में धारा 370 को लेकर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को अपराधी करार देने के बाद शिवराज सिंह ने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही है. हालांकि उनके बयान पर कांग्रेस की काफी तीखी प्रतिक्रिया आई थी. लेकिन उसके बावजूद भी शिवराज सिंह अपने बयान पर कायम हैं. वहीं शिवराज सिंह के बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि अज्ञानी कुछ भी कह सकता है

शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करने के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार बताया है, उनके इस बयान पर सूबे की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई अज्ञानी ही इस तरह की बात कर सकता है. जिसे इतिहास की समझ ही नहीं है. वह कितने भी बयान दें, उनके बयानों की कोई उपयोगिता ही नहीं है.

शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस का पलटवार

शिवराज सिंह ने कहा था कि कश्मीर पर पंडित नेहरु ने अपराध किया था. उनके इस बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि अज्ञानता और हठधर्मिता पर टिप्पणी करने का उचित अवसर कभी नहीं रहता. अज्ञानी कुछ भी कह सकता है, जब उन्हें यही पता नहीं है कि अंग्रेजों से लड़कर 1927 और 1932 में राजा हरि सिंह ने धारा 370 लगवाई थी क्योंकि वहां सिख जमीनें खरीद रहे थे. राणा रणजीत सिंह से राज्य जीता था. जब इनको इस बात की जानकारी नहीं है कि ये चीजें कैसे और कहां से प्रभावी हुई हैं, लेकिन उनको इस बात की जानकारी ही नहीं है.

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस बात की जानकारी होना चाहिए कि जो हमारा हिन्दू राजा था, वह भारत-पाकिस्तान दोनों को लिखकर दे चुका था कि हम आपका फेडरल स्टेट बनने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान को भी शर्तें लिखकर दे चुके थे, यदि पाकिस्तान ने उन पर हमला नहीं किया होता तो वह हिंदुस्तान से बात भी नहीं कर रहे थे. जिन्हें इतिहास की समझ नहीं है, वह कितने भी बयान दें, उसकी उपयोगिता क्या है.

अपने बयान को दोहराते हुए शिवराज सिंह ने कहा था कि मैं देश के सभी महापुरुषों का सम्मान करता हूं, लेकिन हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. राष्ट्र के साथ जो अपराध करता है, वह सबसे बड़ा अपराध है. वे तथ्यों के साथ बात करते हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करने के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार बताया है, उनके इस बयान पर सूबे की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई अज्ञानी ही इस तरह की बात कर सकता है. जिसे इतिहास की समझ ही नहीं है. वह कितने भी बयान दें, उनके बयानों की कोई उपयोगिता ही नहीं है.

शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस का पलटवार

शिवराज सिंह ने कहा था कि कश्मीर पर पंडित नेहरु ने अपराध किया था. उनके इस बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि अज्ञानता और हठधर्मिता पर टिप्पणी करने का उचित अवसर कभी नहीं रहता. अज्ञानी कुछ भी कह सकता है, जब उन्हें यही पता नहीं है कि अंग्रेजों से लड़कर 1927 और 1932 में राजा हरि सिंह ने धारा 370 लगवाई थी क्योंकि वहां सिख जमीनें खरीद रहे थे. राणा रणजीत सिंह से राज्य जीता था. जब इनको इस बात की जानकारी नहीं है कि ये चीजें कैसे और कहां से प्रभावी हुई हैं, लेकिन उनको इस बात की जानकारी ही नहीं है.

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस बात की जानकारी होना चाहिए कि जो हमारा हिन्दू राजा था, वह भारत-पाकिस्तान दोनों को लिखकर दे चुका था कि हम आपका फेडरल स्टेट बनने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान को भी शर्तें लिखकर दे चुके थे, यदि पाकिस्तान ने उन पर हमला नहीं किया होता तो वह हिंदुस्तान से बात भी नहीं कर रहे थे. जिन्हें इतिहास की समझ नहीं है, वह कितने भी बयान दें, उसकी उपयोगिता क्या है.

अपने बयान को दोहराते हुए शिवराज सिंह ने कहा था कि मैं देश के सभी महापुरुषों का सम्मान करता हूं, लेकिन हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. राष्ट्र के साथ जो अपराध करता है, वह सबसे बड़ा अपराध है. वे तथ्यों के साथ बात करते हैं.

Intro:भोपाल। कश्मीर में धारा 370 को लेकर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को अपराधी करार देने के बाद शिवराज सिंह ने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही है। हालांकि उनके बयान पर कांग्रेस की काफी तीखी प्रतिक्रिया आई थी। लेकिन उसके बावजूद भी शिवराज सिंह अपने बयान पर कायम हैं। वहीं शिवराज सिंह के बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि अज्ञानी कुछ भी कह सकता है। जिन्हें इतिहास की समझ नहीं है, वह कितने भी बयान दें,उनके बयानों की कोई उपयोगिता नहीं है।


Body:दरअसल अपने बयान को दोहराते हुए शिवराज सिंह ने कहा था कि मैं देश के सभी महापुरुषों का सम्मान करता हूं।लेकिन मेरे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट्र के साथ जो अपराध करता है,वह सबसे बड़ा अपराध है। मैं तथ्यों के साथ बात करता हूं। नेहरू जी से अपराध हुआ है। शेख अब्दुल्लाह से नेहरू जी का इतना प्रेम क्यों था, मैं नहीं जानता।उन्होंने शेख अब्दुल्लाह के कहने पर ही विशेष राज्य का दर्जा दिया था. कश्मीर में धारा 370 लागू करना अपराध था। कश्मीर घाटी खून से रंगी रही और शेख अब्दुल्लाह का परिवार फलता फूलता रहा। कश्मीर को मुख्यधारा से अलग किया गया. एक और अपराध पंडित जी ने किया था कि जब भारतीय फौज लाहौर में खदेड़ रही, तो युद्ध विराम कर दिया था। आंतरिक मामले को अंतरराष्ट्रीय मामला बना दिया गया। एक तिहाई कश्मीर का हिस्सा आज अगर हमारा नहीं है।तो पंडित जी के कारण है। नेहरू जी की गलती सुधारी गई है।अब मैं मोदी अमित शाह जी की पूजा करता हूं।


Conclusion:शिवराज सिंह के इस बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि अज्ञानता और हठधर्मिता पर टिप्पणी करने का उचित अवसर कभी नहीं रहता है। अज्ञानी कुछ भी कह सकता है, जब उन्हें यही पता नहीं है कि अंग्रेजों से लड़कर 1927 और 1932 में राजा हरि सिंह ने 370 लगवाई थी। क्योंकि वहां के सिख लोग जमीनें खरीद रहे थे। राणा रणजीत सिंह से राज्य जीता था। जब इनको यह बात की जानकारी नहीं है कि यह चीजे कैसे और कहां से प्रभावशील हुई हैं ।दूसरी चीज उन्हे इस बात की जानकारी होना चाहिए कि जो हमारा हिंदू राजा था, वह भारत पाकिस्तान दोनों को लिखकर दे चुका था कि हम आपके फेडरल स्टेट बनने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान को भी शर्ते लिख कर दे चुके थे।अगर पाकिस्तान ने उन पर हमला नहीं किया होता, तो वह हिंदुस्तान से बात भी नहीं कर रहे थे। जिन्हें इतिहास की समझ नहीं है, वह कितने भी बयान ने उसकी उपयोगिता क्या है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.