ETV Bharat / city

सीएम शिवराज पर कांग्रेस ने किया पलटवार, आईफा के नाम पर छूठ फैलाने का लगाया आरोप - कांग्रेस सीएम शिवराज पर आरोप,

कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर आईफा के नाम पर छूठ फैलाने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि सीएम ने आईफा आयोजन की राशि को सीएम रिलीफ फंड में जमा किए जाने की बात कही थी. जिसके जवाब में कांग्रेस का कहना है कि जब कोई राशि जारी नहीं की गई थी, तो उसे सीएम रिलीफ फंड में कैसे जमा कर दिया.

narendra saluja, congress ledar
नरेंद्र सलूजा, कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 2:44 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के बीच आईफा अवॉर्ड पर भी सियासत हो रही है. सीएम शिवराज ने प्रदेश में आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड के लिए आवंटित राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में ट्रांसफर करने की बात कही, जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'बीजेपी सफेद झूठ बोल रही है, जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कोई फंड ही अलॉट नहीं किया, तो यह यह ट्रांसफ़र कैसे हो गया, इसका जबाव सीएम शिवराज दे'.

नरेंद्र सलूजा, कांग्रेस नेता

कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, बीजेपी ने प्रचारित किया है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आईफा अवॉर्ड की राशि को मुख्यमंत्री सहायता कोष में ट्रांसफर कर दिया गया है. इस राशि का उपयोग कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए किया जाएगा. लेकिन यह सफेद झूठ है, क्योंकि पिछली सरकार ने आईफा अवॉर्ड के लिए ना तो राशि आवंटित की थी और ना ही ट्रांसफर किया था. फिर कहां से यह राशि आ गई, तो कहां से शिवराज सरकार ने उसे सहायता कोष में ट्रांसफर कर दिया. यह प्रदेश की जनता को बताया जाए.

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, यह सही है कि बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है. लेकिन कोरोना वायरस पर कितना बड़ा झूठ परोसा जा रहा है और किस प्रकार कोरोना के नाम पर मजाक बनाया जा रहा है. यह बड़ी समस्या है.

सलूजा ने कहा कि, आईफा अवॉर्ड के लिए खर्च होने वाली राशि के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रायोजकों की तलाश शुरू कर दी थी. जब अभी तक खर्च ही नहीं था और संभावित राशि 30 करोड़ मानी जा रही थी. तो 700 करोड़ का आंकड़ा कहां से आ गया.

भोपाल। कोरोना महामारी के बीच आईफा अवॉर्ड पर भी सियासत हो रही है. सीएम शिवराज ने प्रदेश में आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड के लिए आवंटित राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में ट्रांसफर करने की बात कही, जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'बीजेपी सफेद झूठ बोल रही है, जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कोई फंड ही अलॉट नहीं किया, तो यह यह ट्रांसफ़र कैसे हो गया, इसका जबाव सीएम शिवराज दे'.

नरेंद्र सलूजा, कांग्रेस नेता

कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, बीजेपी ने प्रचारित किया है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आईफा अवॉर्ड की राशि को मुख्यमंत्री सहायता कोष में ट्रांसफर कर दिया गया है. इस राशि का उपयोग कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए किया जाएगा. लेकिन यह सफेद झूठ है, क्योंकि पिछली सरकार ने आईफा अवॉर्ड के लिए ना तो राशि आवंटित की थी और ना ही ट्रांसफर किया था. फिर कहां से यह राशि आ गई, तो कहां से शिवराज सरकार ने उसे सहायता कोष में ट्रांसफर कर दिया. यह प्रदेश की जनता को बताया जाए.

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, यह सही है कि बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है. लेकिन कोरोना वायरस पर कितना बड़ा झूठ परोसा जा रहा है और किस प्रकार कोरोना के नाम पर मजाक बनाया जा रहा है. यह बड़ी समस्या है.

सलूजा ने कहा कि, आईफा अवॉर्ड के लिए खर्च होने वाली राशि के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रायोजकों की तलाश शुरू कर दी थी. जब अभी तक खर्च ही नहीं था और संभावित राशि 30 करोड़ मानी जा रही थी. तो 700 करोड़ का आंकड़ा कहां से आ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.