भोपाल। मध्यप्रदेश में सरप्लस बिजली होने के बावजूद बिजली कटौती का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने जहां कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तो दूसरी तरफ कमलनाथ सरकार और कांग्रेस बिजली गुल होने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही है. इनसब के बीच दमोह बीजेपी मीडिया प्रभारी मनीष तिवारी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए तंज कसा, जिसमें उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि उन्हें बिजली गुल करवाने वाले लड़कों की आवश्यकता है. बीजेपी नेता के इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है.
- बीजेपी नेता मनीष तिवारी ने कांग्रेस के आरोपों पर तंज कसते विवादित पोस्ट किया
- इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि उन्हें 'बिजली गुल करवाने वाले लड़कों की जरूरत है'
- सोशल मीडिया पर मनीष के इस पोस्ट के खिलाफ कांग्रेस ने जोरदार हमला बोला.
- कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि इस पोस्ट से बीजेपी की साजिश की असलियत सामने आ गई है.
- कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में बिजली गुल करवाने के लिये टीम लगाई जा रही है.
- सलूजा ने बिजला कटौती के मामले में वायरल हुये ऑडियो का जिक्र भी किया, उन्होंने कहा कि दमोह में फॉल्ट कराकर 22 गांवों की बिजली गुल कराई गई थी.
- इस मामले में नामजद शिकायत थाने में की गई है.
- सलूजा ने कहा- प्रदेश में सर प्लस बिजली है, लेकिन बीजेपी जनता को भ्रमित करने के लिये लोकतंत्र का मखौल उड़ाकर यह सब कर रही है.