ETV Bharat / city

आपदा के बीच सवालों में बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' कांग्रेस बोली- पश्चाताप यात्रा निकाले भाजपा - वीरेन्द्र खटीक

बीजेपी 15 अगस्त से मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे, जिसे लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है, कांग्रेस का कहना है कि सिंधिया को जन आशीर्वाद नहीं माफी यात्रा निकालनी चाहिए, क्योंकि जनता की चुनी हुई सरकार को उन्होंने गिराया है. वहीं बीजेपी ने कमलनाथ सुविधा भोगी राजनीतिज्ञ बताया है.

Jan Ashirwad Yatra
जन आशीर्वाद यात्रा
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 9:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 16 अगस्त से बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकालने वाली है, इस जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक के अलावा कई कद्दावर नेता भी शामिल होंगे, इस जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है, उनका कहना है कि विपरीत हालातों से जूझ रहे प्रदेश को उबारने की बजाए भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकालना समझ से परे है.

जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

16 अगस्त से बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि

भाजपा 16 अगस्त से मध्य प्रदेश में हाल ही में बने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ अलग-अलग संभागों में भव्य रथ पर सवार होकर ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकालने जा रही है.

सलूजा ने जनआशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि

जब कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश में एक लाख से अधिक मौतें हो चुकी है और तीसरी लहर की दस्तक की संभावना व्यक्त की जा रही है, तब ऐसे में करोड़ों रूपये खर्च कर सुसज्जित तरीके से भव्य रथ पर भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा समझ से परे है ? प्रदेश में बाढ़ से 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, 4 हजार से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है, कई पुल-पुलिया बह गये हैं, एक लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, 30 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, ऐसे में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा निश्चित तौर पर सरकार की असंवेदनशीलता को प्रदर्शित कर रही है?

कमलनाथ का शिवराज से सवाल- प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से कब तक होती रहेगी मौत?


'चुनी हुई सरकार के साथ सिंधिया ने किया धोखा'

सलूजा ने कहा कि

वैसे तो भाजपा को ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की प्रायश्चित यात्रा पूरे प्रदेश में निकालना चाहिए, क्योंकि उन्होंने प्रदेश में जनता की चुनी हुई सरकार को गिराकर जनता के विश्वास के साथ धोखा किया है, सिंधिया जी की यह यात्रा ग्वालियर, चंबल संभाग के बाढ़ ग्रस्त इलाकों से निकलना चाहिए, जिसकी शुरूआत श्योपुर से होना चाहिए.

जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही भाजपा

सलूजा ने कहा कि

भाजपा अपनी असफलताएं छिपाने के लिए तरह तरह के आयोजन, उत्सव, जश्न, अभियानों का सहारा लेती है, अभी भी इस जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भाजपा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना, किसानों की परेशानी, कर्मचारियों की अनदेखी, ओबीसी और आदिवासी वर्ग के हितों जैसे अनेक मुद्दों से प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है, प्रदेश की जनता इस सच्चाई को भली भांति जानती है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में 16 अगस्त से बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकालने वाली है, इस जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक के अलावा कई कद्दावर नेता भी शामिल होंगे, इस जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है, उनका कहना है कि विपरीत हालातों से जूझ रहे प्रदेश को उबारने की बजाए भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकालना समझ से परे है.

जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

16 अगस्त से बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि

भाजपा 16 अगस्त से मध्य प्रदेश में हाल ही में बने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ अलग-अलग संभागों में भव्य रथ पर सवार होकर ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकालने जा रही है.

सलूजा ने जनआशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि

जब कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश में एक लाख से अधिक मौतें हो चुकी है और तीसरी लहर की दस्तक की संभावना व्यक्त की जा रही है, तब ऐसे में करोड़ों रूपये खर्च कर सुसज्जित तरीके से भव्य रथ पर भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा समझ से परे है ? प्रदेश में बाढ़ से 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, 4 हजार से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है, कई पुल-पुलिया बह गये हैं, एक लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, 30 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, ऐसे में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा निश्चित तौर पर सरकार की असंवेदनशीलता को प्रदर्शित कर रही है?

कमलनाथ का शिवराज से सवाल- प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से कब तक होती रहेगी मौत?


'चुनी हुई सरकार के साथ सिंधिया ने किया धोखा'

सलूजा ने कहा कि

वैसे तो भाजपा को ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की प्रायश्चित यात्रा पूरे प्रदेश में निकालना चाहिए, क्योंकि उन्होंने प्रदेश में जनता की चुनी हुई सरकार को गिराकर जनता के विश्वास के साथ धोखा किया है, सिंधिया जी की यह यात्रा ग्वालियर, चंबल संभाग के बाढ़ ग्रस्त इलाकों से निकलना चाहिए, जिसकी शुरूआत श्योपुर से होना चाहिए.

जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही भाजपा

सलूजा ने कहा कि

भाजपा अपनी असफलताएं छिपाने के लिए तरह तरह के आयोजन, उत्सव, जश्न, अभियानों का सहारा लेती है, अभी भी इस जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भाजपा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना, किसानों की परेशानी, कर्मचारियों की अनदेखी, ओबीसी और आदिवासी वर्ग के हितों जैसे अनेक मुद्दों से प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है, प्रदेश की जनता इस सच्चाई को भली भांति जानती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.