भोपाल। बीजेपी का प्रदेश संगठन अब 150 करोड़ रुपए का चंदा आजीवन सहयोग (bjp samarpan nidhi aviyan) निधि से जुटाएगा. इसमें छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता तक से आजीवन सहयोग निधि ली जाएगी, ताकि भविष्य में पार्टी चलाने के लिए बीजेपी के पास बड़ी रकम हो. जिसकी एफडी की जा सके. दूसरी करफ कांग्रेस इसे बीजेपी का कालेधन को सफेद करने का अभियान बता रही है. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए पूछा कि कुशाभाऊ ठाकरे की सादगी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय की माला जपने वाली बीजेपी इतने पैसे का करेगी क्या. कांग्रेस नेताओं ने यह भी आशंका जताई कि इतनी बड़ी रकम की वसूली के लिए पार्टी सरकारी ताकत का दुरूपयोग भी कर सकती है.
कुशाभाऊ तो यह सुनते ही बेहोश हो जाते- कांग्रेस
कांग्रेस ने भाजपा के समर्पण निधि एकत्रीकरण अभियान और उसमें 150 करोड़ रूपये की वसूली करने के लक्ष्य पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता केकेमिश्रा ने कहा कि स्व. दीनदयाल उपाध्याय व कुशाभाऊ ठाकरे की सादगी की दुहाई देने वाली भाजपा अब उनके नाम पर 150 करोड़ रु. वसूली करेगी. मिश्रा ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जिंदा होते तो यह सुनकर ही बेहोश हो जाते कि पार्टी उनके नाम पर 150 वसूलने वाली है.
- कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस समर्पण अभियान के माध्यम से भाजपा अपने कालेधन को सफेद करेगी. पार्टी राजनैतिक ताकत और आतंक के सहारे सरकारी अधिकारियों से जबरन वसूली करने जा रही है.
- कांग्रेस ने बीजेपी के इस 150 करोड़ के चंदा वसूली अभियान को राजनीतिक डकैती बताया है.
-
भाजपा देशभर में अन्य दलों से इसीलिए अलग है, क्योंकि ये कार्यकर्ता और विचार आधारित दल है।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) February 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
संगठन के प्रति हमारे सभी कार्यकर्ताओं के समर्पणभाव का प्रतिमान है कि @BJP4India एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक परिवार की तरह प्रतीत होती है। pic.twitter.com/K8GyJtyL7a
">भाजपा देशभर में अन्य दलों से इसीलिए अलग है, क्योंकि ये कार्यकर्ता और विचार आधारित दल है।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) February 11, 2022
संगठन के प्रति हमारे सभी कार्यकर्ताओं के समर्पणभाव का प्रतिमान है कि @BJP4India एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक परिवार की तरह प्रतीत होती है। pic.twitter.com/K8GyJtyL7aभाजपा देशभर में अन्य दलों से इसीलिए अलग है, क्योंकि ये कार्यकर्ता और विचार आधारित दल है।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) February 11, 2022
संगठन के प्रति हमारे सभी कार्यकर्ताओं के समर्पणभाव का प्रतिमान है कि @BJP4India एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक परिवार की तरह प्रतीत होती है। pic.twitter.com/K8GyJtyL7a
मोदी तो झोला उठाकर चले जाएंगे, करोड़ों का उत्तराधिकारी कौन होगा?
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सबसे बड़ी और आर्थिक रूप समृद्ध पार्टी बीजेपी को आखिर पैसों की जरूरत क्यों आन पड़ी है. मिश्रा ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ तो कालेधन के खिलाफ़ हैं वे स्विस बैंक से कालाधन लाने की बात कह कर सत्ता में आए. मात्र आठ सालों में आज उनकी पार्टी देश की सबसे बड़ी आर्थिक समृद्ध पार्टी है. क्या पार्टी को मिला यह धन सफेद है? मिश्रा ने कहा कि वे कहते हैं ‘मैं तो फ़क़ीर हूं, झोला उठा कर चल दूंगा’ ऐसी स्थिति में करोड़ों-अरबों के इस जमा किए गए धन का उत्तराधिकारी कौन होगा?
समर्पण निधि में 100 से लेकर 500 रुपए तक का चंदा
आजीवन सहयोग निधि के कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि पार्टी समर्पण निधि के तौर पर 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक समर्पण निधि के तौर पर मांगेगी. कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, आजीवन सहयोग निधि समिति के संयोजक हेमंत खंडेलवाल समेत समिति में शामिल अन्य नेता और मंत्री मौजूद थे. समर्पण निधि अभियान के लिए बीजेपी प्रदेश के सभी जिलों में अभियान चलाएगी. बूथ विस्तारक अभियान के जरिये हर बूथ तक पहुंचने की स्थिति को देखते हुए संगठन ने तय किया है कि हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता को इससे जोड़ा जाएगा. 100 से लेकर 500 रुपए तक पार्टी स्वीकार करेगी. इससे पहले यह आंकड़ा 1000 रुपए था.
इसलिए बढ़ा लक्ष्य
पार्टी संगठन का मानना है कि केरल में जहां कभी भाजपा की सरकार नहीं रही उसके बावजूद भी पार्टी वहां हर साल 35 करोड़ रुपए का फंड जुटा लेती है. यह चंदा भी आजीवन सहयोग निधि के रूप में जुटाया जा रहा है. ऐसे में मध्यप्रदेश जिसे भाजपा का गढ़ माना जाता है, वहां लक्ष्य अब 100 करोड़ के बजाय 150 करोड़ रुपए का कर दिया गया है. यह अभियान प्रदेशभर में आज से शुरू कर दिया गया है.
हर जिले में पांच से सात लोगों की बनी कमेटी
निधि जुटाने की व्यवस्था का जिम्मा जिला अध्यक्ष के साथ काम करने वाली प्रबंध समिति देखेगी. हर जिले में पांच से सात लोगों की कमेटी बनी है. साथ ही जिन 25 नेताओं, मंत्रियों को आजीवन सहयोग निधि समिति में शामिल किया गया है. वे भी 11 फरवरी तक आवंटित जिलों का दौरा कर इस बारे में तैयारी पूरी कराएंगे, मंडल स्तर तक संगठन आजीवन सहयोग निधि जुटाएगा.