ETV Bharat / city

प्रदेश में घटी कोरोना की रफ्तार, कांग्रेस का आरोप आंकड़े छुपा रही सरकार - कांग्रेस ने उठाए सवाल

कोरोना संक्रमण दर घटने से मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की सूची में 4 से अब 15 वे स्थान पर पहुंच गया है. सरकार जहां इसे एक एचीवमेंट बता रही है, वहीं कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए सरकार पर टेस्टिंग की संख्या घटाकर आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है.

congress questioning over positive rate
प्रदेश में घटी कोरोना की रफ्तार
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:06 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 10 दिनों में कोरोना की रफ्तार में करीब 5 फीसदी की कमी आई है। 1 मई को प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 20.3 फीसदी थी, जो अब घटकर 15.7 पर आ गई है। वहीं प्रदेश में करीब 25 दिन बाद मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 10,000 के नीचे आया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की सूची में 4 से अब 15 वे स्थान पर पहुंच गया है. सरकार जहां इसे एक एचीवमेंट बता रही है वहीं कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए सरकार पर टेस्टिंग की संख्या घटाकर आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है.

प्रदेश में घटी कोरोना की रफ्तार
5 दिन में 3 फीसदी घटी संक्रमण की रफ्तार
  • मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार- 6 मई को मध्यप्रदेश में 12421 कोरोना संक्रमित निकले थे जबकि रिकवर करने वाले पेशेंट की संख्या 12 हजार 965 थी. जबकि 6 मई को मध्य प्रदेश मैं कोरोना संक्रमण दर 18.2 फीसदी थी, जो 8 मई को घटकर 17.4 हो गई.
  • 8 मई को मध्यप्रदेश में 12598 कोरोना संक्रमित निकले.
  • 9 मई को मध्यप्रदेश में कोरोना के 11051 नए मामले सामने आए और कोरोना की संक्रमण दर घटकर 16.9 आ गई.
  • सोमवार को प्रदेश में 9715 कोरोना के मामले सामने आए. इसके पहले 15 अप्रैल को 10000 के करीब सामने आए थे.
  • गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार कम हो रही है और अब प्रदेश देश के सबसे संक्रमित राज्यों की सूची में चौथे स्थान से हटकर 15वें स्थान पर पहुंच गया है.
    प्रदेश में घटी कोरोना की रफ्तार

शहरों में रैपिट एंटीजन टेस्ट से घटे पॉजिटिव, गांवों में हालत अभी भी खराब

कांग्रेस का आरोप टेस्ट घटाए,आंकड़े छुपाए
इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उसपर आंकड़े छुपाने और अपनी छवि चमकाने के लिए टेस्टिंग की संख्या घटाने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने आरोप लगाया है कि सरकार ने टेस्टिंग की संख्या कम कर दी है. वहीं ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग हो ही नहीं रही।

  • पिछले 5 दिनों में कोरोना टेस्ट की संख्या में भी कमी आई है.
  • 6 मई को प्रदेश में 68102 टेस्ट किए गए थे जिसमें से 14 सौ सेम्पल रिजेक्ट किए गए.
  • 8 मई को प्रदेश में 66523 कोरोना टेस्ट किए गए, 9 मई को 65282 टेस्ट जबकि 10 मई को प्रदेश में 61530 कोरोना टेस्ट किए गए.
  • कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में हालात खराब है यहां टेस्टिंग ही नहीं की जा रही इस तरह सरकार जख्म छुपाकर इलाज करने की बात कह कर अपना चेहरा बचाने की कोशिश कर रही है.

    पिछले 5 दिनों में हुए इतने टेस्ट

    मई माह के शुरुआती दिनों की अपेक्षा संक्रमण दर की रफ्तार में कमी आई है.
  • 1 मई को प्रदेश में 60 हजार 835 कोरोना टेस्ट किए गए थे जिसमें 12379 कोरोना के मरीज मिले थे और संक्रमण दर 20.3 फीसदी थी.
  • 3 मई को 59448 कोरोना टेस्ट किए गए थे जिसमें 12062 नए मरीज मिले थे,संक्रमण दर 20.2 फीसदी थी.
  • वही अब 10 दिन बाद 61530 टेस्ट में 15.7 फ़ीसदी संक्रमण दर मिल रही है.

हालांकि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों की माने तो लोग अब लोग कोरोना को लेकर पहले से काफी ज्यादा सतर्क हो गए हैं, साथ ही पूरे प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू से भी संक्रमण दर घटने का असर हुआ है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 10 दिनों में कोरोना की रफ्तार में करीब 5 फीसदी की कमी आई है। 1 मई को प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 20.3 फीसदी थी, जो अब घटकर 15.7 पर आ गई है। वहीं प्रदेश में करीब 25 दिन बाद मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 10,000 के नीचे आया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की सूची में 4 से अब 15 वे स्थान पर पहुंच गया है. सरकार जहां इसे एक एचीवमेंट बता रही है वहीं कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए सरकार पर टेस्टिंग की संख्या घटाकर आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है.

प्रदेश में घटी कोरोना की रफ्तार
5 दिन में 3 फीसदी घटी संक्रमण की रफ्तार
  • मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार- 6 मई को मध्यप्रदेश में 12421 कोरोना संक्रमित निकले थे जबकि रिकवर करने वाले पेशेंट की संख्या 12 हजार 965 थी. जबकि 6 मई को मध्य प्रदेश मैं कोरोना संक्रमण दर 18.2 फीसदी थी, जो 8 मई को घटकर 17.4 हो गई.
  • 8 मई को मध्यप्रदेश में 12598 कोरोना संक्रमित निकले.
  • 9 मई को मध्यप्रदेश में कोरोना के 11051 नए मामले सामने आए और कोरोना की संक्रमण दर घटकर 16.9 आ गई.
  • सोमवार को प्रदेश में 9715 कोरोना के मामले सामने आए. इसके पहले 15 अप्रैल को 10000 के करीब सामने आए थे.
  • गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार कम हो रही है और अब प्रदेश देश के सबसे संक्रमित राज्यों की सूची में चौथे स्थान से हटकर 15वें स्थान पर पहुंच गया है.
    प्रदेश में घटी कोरोना की रफ्तार

शहरों में रैपिट एंटीजन टेस्ट से घटे पॉजिटिव, गांवों में हालत अभी भी खराब

कांग्रेस का आरोप टेस्ट घटाए,आंकड़े छुपाए
इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उसपर आंकड़े छुपाने और अपनी छवि चमकाने के लिए टेस्टिंग की संख्या घटाने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने आरोप लगाया है कि सरकार ने टेस्टिंग की संख्या कम कर दी है. वहीं ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग हो ही नहीं रही।

  • पिछले 5 दिनों में कोरोना टेस्ट की संख्या में भी कमी आई है.
  • 6 मई को प्रदेश में 68102 टेस्ट किए गए थे जिसमें से 14 सौ सेम्पल रिजेक्ट किए गए.
  • 8 मई को प्रदेश में 66523 कोरोना टेस्ट किए गए, 9 मई को 65282 टेस्ट जबकि 10 मई को प्रदेश में 61530 कोरोना टेस्ट किए गए.
  • कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में हालात खराब है यहां टेस्टिंग ही नहीं की जा रही इस तरह सरकार जख्म छुपाकर इलाज करने की बात कह कर अपना चेहरा बचाने की कोशिश कर रही है.

    पिछले 5 दिनों में हुए इतने टेस्ट

    मई माह के शुरुआती दिनों की अपेक्षा संक्रमण दर की रफ्तार में कमी आई है.
  • 1 मई को प्रदेश में 60 हजार 835 कोरोना टेस्ट किए गए थे जिसमें 12379 कोरोना के मरीज मिले थे और संक्रमण दर 20.3 फीसदी थी.
  • 3 मई को 59448 कोरोना टेस्ट किए गए थे जिसमें 12062 नए मरीज मिले थे,संक्रमण दर 20.2 फीसदी थी.
  • वही अब 10 दिन बाद 61530 टेस्ट में 15.7 फ़ीसदी संक्रमण दर मिल रही है.

हालांकि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों की माने तो लोग अब लोग कोरोना को लेकर पहले से काफी ज्यादा सतर्क हो गए हैं, साथ ही पूरे प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू से भी संक्रमण दर घटने का असर हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.