ETV Bharat / city

14 फरवरी भी बीती, कांग्रेस ने लगाए उमा भारती के पोस्टर पूछा -शराब बंदी पर और कितनी तारीख देंगी - उमा भारती ने दी थी 14 फरवरी की तारीख

मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर (congress put posters uma Bharati) अभियान चलाने के बात पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि लगता है शिवराज सरकार के शराब प्रेम के आगे बीजेपी की फायर ब्रांड नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने घुटने टेक दिए हैं.

कांग्रेस ने लगाए उमा भारती के पोस्टर
congress put posters uma Bharati
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 6:07 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर (congress put posters uma Bharati) अभियान चलाने के बात पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि लगता है शिवराज सरकार के शराब प्रेम के आगे बीजेपी की फायर ब्रांड नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने घुटने टेक दिए हैं. कांग्रेस ने शराबबंदी को लेकर मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को तारीख याद दिला रही है. इसके लिए कांग्रेस ने कई जगह पोस्टर लगाकर उमा भारती से सवाल पूछा है कि वे पक्की तारीख बता दें, कांग्रेस उनके आंदोलन में उनके साथ है. कांग्रेस ने उनसे यह भी पूछा है कि उनकी ये योजना कहीं हवा हवाई तो नहीं.

कांग्रेस ने लगाए उमा भारती के पोस्टर

तीसरी बार भी उनकी घोषणा हवा-हवाई ही निकली

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पिछले कई माह से उमा जी शराबबंदी का अभियान शुरू करने को लेकर तारीख-पे-तारीख दे रही हैं. उन्होंने 14 फरवरी से अभियान शुरू करने की बात कही थी, लेकिन तीसरी बार भी उनकी घोषणा हवा-हवाई ही निकली. सलूजा ने कहा कि उनकी सरकार ने ही अपना शराब प्रेम दिखाकर साध्वी को धोखा दिया है.

लट्ठ लेकर कब उतरेंगी उमा?
सलूजा ने कहा कि पहले उन्होंने 8 मार्च 2021, फिर 15 जनवरी 2022 और बाद में 14 फरवरी 2022 की तारीख दी. उन्होंने घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर वे लट्ठ लेकर सड़कों पर उतरेंगी, लेकिन वे सिर्फ तारीख-पर-तारीख देती हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आज का दिन बीत जाने के बाद भी ना तो उमा भारती जी का कोई अता-पता है और ना उनके शराबबंदी अभियान का.

शिवराज सरकार उमाजी को गंभीरता से नहीं लेती!
सलूजा ने कहा कि शिवराज सरकार ने उमा भारती की घोषणा को लगातार ठेंगा दिखाने का काम किया है. उनकी शराबबंदी की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश में शराब और सस्ती कर दी गई. घर घर शराब पहुंचाने की नीति बनाई गए. यही नहीं अब देशी और अंग्रेजी दोनों शराब एक साथ में मिलेगी, एयरपोर्ट, सुपर बाजार में भी शराब बिकेगी. इससे समझा जा सकता है कि शिवराज सरकार उमा भारती की किसी भी चुनौती को गंभीरता से नहीं लेती.

उमाजी के साथ धोखा हुआ है
सलूजा ने कहा कि जिनको उमा भारती जी संत बता रही है, उन्हीं संतो ने अपना शराब प्रेम दिखाकर साध्वी को धोखा दिया है. अब उमा भारती अपनी किरकिरी से बचने के लिए रास्ता तलाश रही हैं. इसलिए मुख्यमंत्री के गृह ग्राम जेत में मुख्यमंत्री द्वारा गांव वासियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाने को ही वे शराबबंदी अभियान का हिस्सा बता उसकी तारीफ करने में जुट गई हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर (congress put posters uma Bharati) अभियान चलाने के बात पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि लगता है शिवराज सरकार के शराब प्रेम के आगे बीजेपी की फायर ब्रांड नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने घुटने टेक दिए हैं. कांग्रेस ने शराबबंदी को लेकर मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को तारीख याद दिला रही है. इसके लिए कांग्रेस ने कई जगह पोस्टर लगाकर उमा भारती से सवाल पूछा है कि वे पक्की तारीख बता दें, कांग्रेस उनके आंदोलन में उनके साथ है. कांग्रेस ने उनसे यह भी पूछा है कि उनकी ये योजना कहीं हवा हवाई तो नहीं.

कांग्रेस ने लगाए उमा भारती के पोस्टर

तीसरी बार भी उनकी घोषणा हवा-हवाई ही निकली

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पिछले कई माह से उमा जी शराबबंदी का अभियान शुरू करने को लेकर तारीख-पे-तारीख दे रही हैं. उन्होंने 14 फरवरी से अभियान शुरू करने की बात कही थी, लेकिन तीसरी बार भी उनकी घोषणा हवा-हवाई ही निकली. सलूजा ने कहा कि उनकी सरकार ने ही अपना शराब प्रेम दिखाकर साध्वी को धोखा दिया है.

लट्ठ लेकर कब उतरेंगी उमा?
सलूजा ने कहा कि पहले उन्होंने 8 मार्च 2021, फिर 15 जनवरी 2022 और बाद में 14 फरवरी 2022 की तारीख दी. उन्होंने घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर वे लट्ठ लेकर सड़कों पर उतरेंगी, लेकिन वे सिर्फ तारीख-पर-तारीख देती हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आज का दिन बीत जाने के बाद भी ना तो उमा भारती जी का कोई अता-पता है और ना उनके शराबबंदी अभियान का.

शिवराज सरकार उमाजी को गंभीरता से नहीं लेती!
सलूजा ने कहा कि शिवराज सरकार ने उमा भारती की घोषणा को लगातार ठेंगा दिखाने का काम किया है. उनकी शराबबंदी की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश में शराब और सस्ती कर दी गई. घर घर शराब पहुंचाने की नीति बनाई गए. यही नहीं अब देशी और अंग्रेजी दोनों शराब एक साथ में मिलेगी, एयरपोर्ट, सुपर बाजार में भी शराब बिकेगी. इससे समझा जा सकता है कि शिवराज सरकार उमा भारती की किसी भी चुनौती को गंभीरता से नहीं लेती.

उमाजी के साथ धोखा हुआ है
सलूजा ने कहा कि जिनको उमा भारती जी संत बता रही है, उन्हीं संतो ने अपना शराब प्रेम दिखाकर साध्वी को धोखा दिया है. अब उमा भारती अपनी किरकिरी से बचने के लिए रास्ता तलाश रही हैं. इसलिए मुख्यमंत्री के गृह ग्राम जेत में मुख्यमंत्री द्वारा गांव वासियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाने को ही वे शराबबंदी अभियान का हिस्सा बता उसकी तारीफ करने में जुट गई हैं.

Last Updated : Feb 14, 2022, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.