नए कृषि कानून को लेकर भोपाल में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता राजभवन की ओर कूच करने जा रहे थे. पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए. दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेस नेता हिरासत में ले लिए गए.
इससे पहले पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की गई. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. प्रदर्शन में पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे