ETV Bharat / city

Chhattisgarh Health Minister गहलोत ने खो दिया अध्यक्ष बनने का नैतिक अधिकार, जाने क्यों ऐसा बोल गए टीएस सिंहदेव - अशोक गहलोत

TS singdev targets ashok gehlot छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राजस्थान कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने गहलोत पर तंज भी कसा है. अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत के नाम को लेकर जब चर्चा चली तो राजस्थान कांग्रेस, अगला मुख्यमंत्री कौन के सवाल पर दो भागों में बंट गई. जिससे अब आलाकमान के पास ये संदेश जा रहा है कि क्या अध्यक्ष पद के लिए गहलोत एक सही उम्मीदवार है. ऐसे में टीएस सिंहदेव ने भी पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

TS singdev targets ashok gehlot
गहलोत ने खो दिया अध्यक्ष बनने का नैतिक अधिकार
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 7:54 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर बड़ा बयान (Congress President election 2022 ) दिया है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि ''हम इस बात से निराश हैं कि आलाकमान के साथ पार्टी के प्रोटोकॉल और अनुशासन का उल्लंघन किया गया. विधायकों का व्यवहार स्वीकार्य नहीं था. पार्टी अध्यक्ष के लिए सबसे आगे माने जाने वाले व्यक्ति को विधायकों को अनुशासित करना चाहिए था.'' टीएस सिंहदेव ने परोक्षरूप से यह व्यंगात्मक टिप्पणी करके अध्यक्ष पद के चुनाव में आग में घी डालने का काम किया है. उनके इस बयान से गहलोत की गरिमा भी हल्की नजर आ रही है.

गहलोत ने खो दिया अध्यक्ष बनने का नैतिक अधिकार, टीएस सिंहदेव

गहलोत ने खो दिया अध्यक्ष बनने का नैतिक अधिकारः '' टीएस सिंहदेव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि ''राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने पार्टी का अध्यक्ष (Congress President) बनने का नैतिक आधार खो दिया है. जो व्यक्ति अपना राज्य और विधायकों को नहीं संभाल पा रहा है, उससे हम पूरा देश संभालने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.''

गहलोत का एलान, बोले- कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए करूंगा नामांकन

आसान नहीं होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनावः टीएस सिंहदेव के बयान से ये साफ हो गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव इतना आसान नहीं होगा, जितना दावा किया जा रहा है. अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद के लिए पक्का माना जा रहा (TS Singhdev targets ashok Gehlot ) था. लेकिन राजस्थान में गहलोत के बाद किसे सीएम कुर्सी मिलेगी, इस बात को लेकर खींचतान शुरु हो गई. इसके बाद टीएस सिंहदेव ने बयान दिया कि ''अशोक गहलोत जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता पर मैं टिप्पणी तो नहीं कर सकता. लेकिन मुझे उम्मीद थी कि अध्यक्ष पद की दौड़ में वो सबसे आगे रहेंगे.

  • Chhattisgarh | We're disappointed that protocols & discipline of party vis-a-vis high command were breached. MLAs' behaviour was not acceptable.Person considered as a frontrunner for party president should've disciplined the MLAs:State min TS Singhdeo on Rajasthan Congress crisis pic.twitter.com/yNMY5YpKGO

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बढ़ सकती है अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की संख्याः कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में कई उम्मीदवार हो सकते हैं. गहलोत को अध्यक्ष पद के लिए फ्रंट रनर के तौर पर देखा जा रहा था. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अशोक गहलोत के अनुभव और गंभीरता को देखते हुए मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि उन्होंने अपने गृह राज्य को भी नियंत्रित करने में असमर्थता (Singhdev raised questions on Gehlot candidature) दिखाई.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर बड़ा बयान (Congress President election 2022 ) दिया है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि ''हम इस बात से निराश हैं कि आलाकमान के साथ पार्टी के प्रोटोकॉल और अनुशासन का उल्लंघन किया गया. विधायकों का व्यवहार स्वीकार्य नहीं था. पार्टी अध्यक्ष के लिए सबसे आगे माने जाने वाले व्यक्ति को विधायकों को अनुशासित करना चाहिए था.'' टीएस सिंहदेव ने परोक्षरूप से यह व्यंगात्मक टिप्पणी करके अध्यक्ष पद के चुनाव में आग में घी डालने का काम किया है. उनके इस बयान से गहलोत की गरिमा भी हल्की नजर आ रही है.

गहलोत ने खो दिया अध्यक्ष बनने का नैतिक अधिकार, टीएस सिंहदेव

गहलोत ने खो दिया अध्यक्ष बनने का नैतिक अधिकारः '' टीएस सिंहदेव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि ''राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने पार्टी का अध्यक्ष (Congress President) बनने का नैतिक आधार खो दिया है. जो व्यक्ति अपना राज्य और विधायकों को नहीं संभाल पा रहा है, उससे हम पूरा देश संभालने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.''

गहलोत का एलान, बोले- कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए करूंगा नामांकन

आसान नहीं होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनावः टीएस सिंहदेव के बयान से ये साफ हो गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव इतना आसान नहीं होगा, जितना दावा किया जा रहा है. अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद के लिए पक्का माना जा रहा (TS Singhdev targets ashok Gehlot ) था. लेकिन राजस्थान में गहलोत के बाद किसे सीएम कुर्सी मिलेगी, इस बात को लेकर खींचतान शुरु हो गई. इसके बाद टीएस सिंहदेव ने बयान दिया कि ''अशोक गहलोत जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता पर मैं टिप्पणी तो नहीं कर सकता. लेकिन मुझे उम्मीद थी कि अध्यक्ष पद की दौड़ में वो सबसे आगे रहेंगे.

  • Chhattisgarh | We're disappointed that protocols & discipline of party vis-a-vis high command were breached. MLAs' behaviour was not acceptable.Person considered as a frontrunner for party president should've disciplined the MLAs:State min TS Singhdeo on Rajasthan Congress crisis pic.twitter.com/yNMY5YpKGO

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बढ़ सकती है अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की संख्याः कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में कई उम्मीदवार हो सकते हैं. गहलोत को अध्यक्ष पद के लिए फ्रंट रनर के तौर पर देखा जा रहा था. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अशोक गहलोत के अनुभव और गंभीरता को देखते हुए मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि उन्होंने अपने गृह राज्य को भी नियंत्रित करने में असमर्थता (Singhdev raised questions on Gehlot candidature) दिखाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.