भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की अपनी ही सरकार से नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें पार्टी में (congress offer to narottam mishra) शामिल होने का ऑफर दिया है. कांग्रेस में मिश्रा को पार्टी में आने का न्योता देते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस में उचित सम्मान और मंच दोनों मिलेगा. कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की भारतीय जनता पार्टी में लगातार उपेक्षा और अपमान हो रहा है. उन्होंने कहा कि मिश्रा सीएम की दौड़ में भी शामिल हैं, लेकिन उन्हें लेकर पार्टी में जो हालात बन रहे हैं उससे लगता है कि वे बीजेपी में रहते हुए सीएम नहीं बन पाएंगे.
नरोत्तम का बार -बार अपमान कर रही है भाजपा
सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पौधारोपण कार्यक्रम में उनकी कुर्सी तक नहीं लगाई गई और उन्हें नीचे दर्शकों के साथ बैठने पर मजबूर होना पड़ा. हालांकि बाद में बड़ी मुश्किल से उन्हें मंच पर जगह मिली. इससे पहले इंदौर में प्रभारी मंत्री रहते हुए उन्हें झंडारोहण का कार्यक्रम करना था, लेकिन वहां भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद पहुंच गए और उन्हें छिंदवाड़ा भेज दिया गया.
कांग्रेस में सम्मान और मंच दोनों मिलेंगे
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि बीजेपी में नरोत्तम मिश्रा की अनदेखी की गई है. पार्टी के कई कार्यक्रमों में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है. सलूजा ने कहा कि उनसे मिश्रा का अपमान देखा नहीं जा रहा है. सलूजा ने कहा कि हमारी पार्टी का उनसे आग्रह है कि वह जल्दी से जल्दी कांग्रेस मे आ जाएं ,यहां उनको सम्मान भी मिलेगा और मंच पर कुर्सी की व्यवस्था भी हो जाएगी.