भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में व्यापमं घोटाले को लेकर जोरदार हंगामा होने के आसार है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने विधानसभा में व्यापमं के मुद्दे की जांच कराने की मांग करते हुए सवाल लगाया है. कुणाल चौधरी ने तत्कालीन बीजेपी सरकार पर प्रतिभाओं के कत्ल का आरोप लगाया है. चौधरी का कहना है कि पूरे मामले की फिर से जांच होनी चाहिए.
कुणाल चौधरी ने कहा कि व्यापमं के मामले में मांग करूंगा की, इस मामले में पहले एक श्वेत पत्र जारी किया जाए. उसके बाद ही इस मामले की व्यापकता से जांच कराई जाए. ताकि व्यापमं के दोषियों को सजा मिल सके. कांग्रेस विधायक ने कहा कि, जिस प्रकार से पढ़ने वालों के खिलाफ छलावा किया गया, उसकी पूरी जांच कर उनकों न्याय दिलाना चाहिए.
बीजेपी का पलटवार
कुणाल चौधरी के बयान पर बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस हमेशा से व्यापमं के मामले को लेकर मिथ्या आरोप लगाती रही है, चाहे वो सत्ता में हों या फिर विपक्ष में. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है, जैसे अंधे के हाथ बटेर लग जाती है.उन्होंने कहा आज कांग्रेस के ही गृहमंत्री व्यापमं मामले का सही जवाब अपनी ही पार्टी के विधायकों को नहीं दे पा रहे हैं. क्योंकि इस तरह के मामलों में कोई दम ही नहीं है.