भोपाल। एक तरफ प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के लगातार पार्टी छोड़ने से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. वहीं दूसरी तरफ आज कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह की गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद सियासत और गर्मा गई. हालांकि केपी सिंह ने इस मुलाकात को सामान्य बताया, लेकिन नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, राजनीति संभावनाओं का खेल है. जिससे एक बार फिर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है.
विधायक केपी सिंह ने कहा कि, नरोत्तम मिश्रा से उनकी मुलाकात सामान्य है. वे अपने क्षेत्र के कामकाज के सिलसिले में गृहमंत्री से मिलने पहुंचे थे. जब उनसे कांग्रेस विधायकों के लगातार पार्टी छोड़े जाने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, इसका जवाब वो नहीं दे सकते, इसके लिए कमलनाथ के पास जाना पड़ेगा.
'संभावनाओं का खेल है राजनीति'
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, राजनीति संभावनाओं का खेल है. यहां कब क्या हो जाए, पता नहीं चलता. उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, 'न तो अपनी सरकार बचा पाए और न पार्टी संभाल पाए. अब राजभवन में फिर से शपथ लेने की बात कह रहे हैं'.
केपी सिंह शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा सीट से लगातार छठवीं बार कांग्रेस विधायक चुने गए हैं. सूत्रों का दावा है कि, वे पिछले लंबे समय से अपनी ही पार्टी से नाराज हैं. प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब वरिष्ठ विधायक होने के बाद भी उन्हें मंत्रिमंडल में केपी सिंह को शामिल नहीं किया गया था. जिसके बाद से लगातार वो अपनी ही पार्टी के नेताओं से नाराज चल रहे हैं. वे कई बार कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठकों में भी नहीं पहुंचे हैं. अब उनकी नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद नयी सियासी खिचड़ी पकती दिख रही है.