ETV Bharat / city

गौवंश की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने उठाया सवाल, गृहमंत्री बोले- सीएम ने बनाई है समिति

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 6:53 PM IST

गौवंश की सुरक्षा के लिए 20 रुपए का प्रावधान के जबाव में संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौवंश की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर एक समिति का गठन किया है.

mp assembly
एमपी विधानसभा

भोपाल। एक तरफ गौरक्षा और गौवंश को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने रहते हैं, लेकिन जब गौवंश की सुरक्षा के लिए 20 रुपए का प्रावधान पता चला तो बीजेपी विधायक बोले कि, 20 रुपए में गौवंश की रक्षा नहीं हो पाएगी. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौवंश की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर एक समिति का गठन किया है. इस समिति की रिपोर्ट आने के बाद गौवंश की सुरक्षा को लेकर और भी व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी विधायक जजपाल सिंह जज्जी के सवाल पर दी.

20 रुपए में ही खिलाना और रखरखाव करना होगा
जज्जी ने कहा कि 20 रुपए में गौवंश का गुजारा नहीं हो रहा है, पशुओं की मौत हो रही है और मुआवजा कम है. क्या कोई योजना है? इसके साथ ही पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि, विचार कर रहे. फिलहाल इतने में खिलाना और रखरखाव भी करना है, सरकार ने इसके लिए 20 रुपए ही राशि तय कर रखी है.

कांग्रेस के लोग गोचर की भूमि खा गए
इस पर कांग्रेस सरकार में पशुपालन मंत्री रहे लाखन सिंह यादव ने कहा कि, सरकार कुछ नहीं कर रही, हमारी सरकार ने कोशिश की थी. मंत्री नरोत्तम ने लाखन सिंह के हस्तक्षेप पर कहा कि, कांग्रेस के लोग गोचर की भूमि खा गए थे. बाद में उन्होंने कहा कि, इसको लेकर सीएम ने समिति बना दी है साथ ही इसकी रिपोर्ट जल्दी ही आएगी.

झूठी घोषणाएं और नौटंकी करते हैं 'मामा'! सीएम शिवराज पर जमकर बरसे कमलनाथ

हर मेडिकल कालेज में लगेगी लीनेट मशीन
प्रश्नोत्तर काल के दौरान ही एक अन्य सवाल विधायक आरिफ मसूद ने गांधी मेडिकल कालेज में रेडियो थेरेपी मशीन को लेकर किया. मसूद ने कहा कि, मेडिकल कालेज में रेडियो थेरेपी के लिए मशीन नहीं है. वर्ष 2010 में 6 करोड़ 70 लाख का आवंटन किया गया था और अब तक मशीन नहीं लगी है. इसके जवाब में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, रेडियो थेरेपी मशीन लगाने के लिए 23.97 करोड़ भोपाल जीएमसी को मिलना था जिसमें से एक किश्त मिली है और दूसरी किस्त नहीं आई है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह की सोच है कि हर मेडिकल कालेज में मशीनें लगाई जाएं, इसके लिए लीनेट मशीन खरीदने जा रहे हैं जो 22 से 23 करोड़ में एक मशीन आती है और इसे हर मेडिकल कालेज में लगाने की तैयारी है. आरिफ मसूद ने इस पर फिर सवाल किया तो मंत्री सारंग ने कहा कि, जिसने भी आपको सवाल लिखकर दिया है, उसने गलत लिखा है.

कांग्रेस विधायकों का हो प्रबोधन
विधायक मसूद के सवाल का जवाब देते वक्त कांग्रेस के एक अन्य सदस्य विक्रम सिंह नाती राजा ने भी सवाल किया और जवाब मांगा तो मंत्री सारंग ने अध्यक्ष गौतम को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस विधायकों का प्रबोधन कार्यक्रम करा दीजिए. चिकित्सा शिक्षा विभाग से स्वास्थ्य विभाग का प्रश्न पूछ रहे हैं, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से ही प्रबोधन करा दीजिए.

भोपाल। एक तरफ गौरक्षा और गौवंश को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने रहते हैं, लेकिन जब गौवंश की सुरक्षा के लिए 20 रुपए का प्रावधान पता चला तो बीजेपी विधायक बोले कि, 20 रुपए में गौवंश की रक्षा नहीं हो पाएगी. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौवंश की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर एक समिति का गठन किया है. इस समिति की रिपोर्ट आने के बाद गौवंश की सुरक्षा को लेकर और भी व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी विधायक जजपाल सिंह जज्जी के सवाल पर दी.

20 रुपए में ही खिलाना और रखरखाव करना होगा
जज्जी ने कहा कि 20 रुपए में गौवंश का गुजारा नहीं हो रहा है, पशुओं की मौत हो रही है और मुआवजा कम है. क्या कोई योजना है? इसके साथ ही पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि, विचार कर रहे. फिलहाल इतने में खिलाना और रखरखाव भी करना है, सरकार ने इसके लिए 20 रुपए ही राशि तय कर रखी है.

कांग्रेस के लोग गोचर की भूमि खा गए
इस पर कांग्रेस सरकार में पशुपालन मंत्री रहे लाखन सिंह यादव ने कहा कि, सरकार कुछ नहीं कर रही, हमारी सरकार ने कोशिश की थी. मंत्री नरोत्तम ने लाखन सिंह के हस्तक्षेप पर कहा कि, कांग्रेस के लोग गोचर की भूमि खा गए थे. बाद में उन्होंने कहा कि, इसको लेकर सीएम ने समिति बना दी है साथ ही इसकी रिपोर्ट जल्दी ही आएगी.

झूठी घोषणाएं और नौटंकी करते हैं 'मामा'! सीएम शिवराज पर जमकर बरसे कमलनाथ

हर मेडिकल कालेज में लगेगी लीनेट मशीन
प्रश्नोत्तर काल के दौरान ही एक अन्य सवाल विधायक आरिफ मसूद ने गांधी मेडिकल कालेज में रेडियो थेरेपी मशीन को लेकर किया. मसूद ने कहा कि, मेडिकल कालेज में रेडियो थेरेपी के लिए मशीन नहीं है. वर्ष 2010 में 6 करोड़ 70 लाख का आवंटन किया गया था और अब तक मशीन नहीं लगी है. इसके जवाब में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, रेडियो थेरेपी मशीन लगाने के लिए 23.97 करोड़ भोपाल जीएमसी को मिलना था जिसमें से एक किश्त मिली है और दूसरी किस्त नहीं आई है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह की सोच है कि हर मेडिकल कालेज में मशीनें लगाई जाएं, इसके लिए लीनेट मशीन खरीदने जा रहे हैं जो 22 से 23 करोड़ में एक मशीन आती है और इसे हर मेडिकल कालेज में लगाने की तैयारी है. आरिफ मसूद ने इस पर फिर सवाल किया तो मंत्री सारंग ने कहा कि, जिसने भी आपको सवाल लिखकर दिया है, उसने गलत लिखा है.

कांग्रेस विधायकों का हो प्रबोधन
विधायक मसूद के सवाल का जवाब देते वक्त कांग्रेस के एक अन्य सदस्य विक्रम सिंह नाती राजा ने भी सवाल किया और जवाब मांगा तो मंत्री सारंग ने अध्यक्ष गौतम को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस विधायकों का प्रबोधन कार्यक्रम करा दीजिए. चिकित्सा शिक्षा विभाग से स्वास्थ्य विभाग का प्रश्न पूछ रहे हैं, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से ही प्रबोधन करा दीजिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.