भोपाल। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा को भोपाल जिला अदालत ने प्रदर्शन के मामले में दोषमुक्त कर दिया है. पीसी शर्मा के साथ मंत्री जीतू पटवारी, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के साथ कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को भी दोषमुक्त कर दिया गया है. भोपाल अदालत में विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने यह फैसला सुनाया है.
फैसले के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पिछले 15 सालों में तत्कालीन बीजेपी सरकार ने कांग्रेस नेताओं को बहुत प्रताड़ित किया है. जबकि कांग्रेस ने जनसमस्याओं पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था. इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिस पर भोपाल जिला अदालत में सुनवाई चल रही थी.
साल 2016 में जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया था. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल थे इस प्रदर्शन के बाद ही कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद मामले में भोपाल जिला अदालत ने कांग्रेस नेताओं को दोष मुक्त करते हुए फैसला सुनाया है.