ETV Bharat / city

कांग्रेस की डिनर डिप्लोमेसी: कमलनाथ के बंगले पर आज विधायक दल की बैठक, विधायकों से साथ भोजन करेंगे पूर्व सीएम - एमपी हिंदी न्यूज

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज शनिवार को अपने बंगले पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक के बाद कमलनाथ सभी विधायकों के साथ डिनर भी करेंगे. बैठक में आगामी चुनावों को लेकर चर्चा होगी और रणनीति बनाई जाएगी. (Congress Dinner Diplomacy in mp) (Legislature party meeting on 21 may)

Congress Dinner Diplomacy in mp
कांग्रेस की डिनर डिप्लोमेसी
author img

By

Published : May 21, 2022, 1:00 PM IST

भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में आगामी चुनावों को देखते हुए तैयारियां शुरु कर दी हैं. कांग्रेस ने आज शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में आगामी निकाय चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. यह बैठक पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर होगी. बैठक के बाद कमलनाथ सभी विधायकों के साथ डिनर भी करेंगे. वहीं डाॅ. गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली बैठक होगी.

कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की बनेगी रणनीति: कांग्रेस ने हाल ही में प्रत्याशी चयन को लेकर एक समिति का गठन किया है. जिसमें सभी विधायकों को शामिल किया गया है. निकाय चुनाव के जरिए कांग्रेस निचले स्तर तक संगठन को किस तरह से सक्रिय किया जाए, इसको लेकर चर्चा करेगी. खासतौर से पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित और कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की रणनीति बनाई जाएगी. पंचायत प्रकोष्ठ की बैठक में भी मांग उठी है कि पार्टी बिना सिंबल पर होने वाले निकाय चुनाव में अपने समर्थित उम्मीदवारों को आगे बढ़ाए और उन्हें जिताए. जिसका फायदा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में मिलेगा.

भोपाल: पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, आरक्षण प्रकिया 25 मई तक पूर्ण करने के निर्देश

कांग्रेस की डिनर डिप्लोमेसी: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अभी एक साल से ज्यादा का वक्त बाकी है. लेकिन कांग्रेस ने बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. 2018 में एकजुट होकर चुनाव लड़ने और सफलता हासिल करने वाली कांग्रेस एक बार पुराने मंत्र को आजमाने की तैयारी में हैं. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस नेताओं के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसके तहत ही कमलनाथ अपने विधायकों को डिनर पर बुला रहे हैं. सभी को एक साथ लाकर चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की कोशिश की जाएगी.

(Mission MP 2023) (Congress Dinner Diplomacy in mp) (Legislature party meeting on 21 may)

भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में आगामी चुनावों को देखते हुए तैयारियां शुरु कर दी हैं. कांग्रेस ने आज शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में आगामी निकाय चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. यह बैठक पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर होगी. बैठक के बाद कमलनाथ सभी विधायकों के साथ डिनर भी करेंगे. वहीं डाॅ. गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली बैठक होगी.

कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की बनेगी रणनीति: कांग्रेस ने हाल ही में प्रत्याशी चयन को लेकर एक समिति का गठन किया है. जिसमें सभी विधायकों को शामिल किया गया है. निकाय चुनाव के जरिए कांग्रेस निचले स्तर तक संगठन को किस तरह से सक्रिय किया जाए, इसको लेकर चर्चा करेगी. खासतौर से पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित और कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की रणनीति बनाई जाएगी. पंचायत प्रकोष्ठ की बैठक में भी मांग उठी है कि पार्टी बिना सिंबल पर होने वाले निकाय चुनाव में अपने समर्थित उम्मीदवारों को आगे बढ़ाए और उन्हें जिताए. जिसका फायदा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में मिलेगा.

भोपाल: पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, आरक्षण प्रकिया 25 मई तक पूर्ण करने के निर्देश

कांग्रेस की डिनर डिप्लोमेसी: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अभी एक साल से ज्यादा का वक्त बाकी है. लेकिन कांग्रेस ने बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. 2018 में एकजुट होकर चुनाव लड़ने और सफलता हासिल करने वाली कांग्रेस एक बार पुराने मंत्र को आजमाने की तैयारी में हैं. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस नेताओं के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसके तहत ही कमलनाथ अपने विधायकों को डिनर पर बुला रहे हैं. सभी को एक साथ लाकर चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की कोशिश की जाएगी.

(Mission MP 2023) (Congress Dinner Diplomacy in mp) (Legislature party meeting on 21 may)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.