खरगोन। खरगोन में 24 दिन बाद बुधवार को कर्फ्यू हटा लिया गया. जिसके बाद गुरुवार को कांग्रेस का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा. इस दौरान खरगोन उपद्रव के पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. जमकर हुए इस विरोध का वीडियो भी वायरल हो रहा है. खरगोन के दंगा प्रभावित इलाकों में आक्रोशित लोगों ने कांग्रेस नेताओं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, बाला बच्चन मुकेश नायक एवं विधायक रवि जोशी, गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी व झूमा सोलंकी की बात सुनने से पहले ही उनका विरोध करना शुरू कर दिया. (Khargone Riots Inside Story)
उल्टे पैर लौटे कांग्रेस नेता: इस प्रतिनिधिमंडल के साथ विधायक रवि जोशी सबसे पहले घायल शिवम शुक्ला के घर पहुंचे और स्वजनों से चर्चा की. इस दौरान शिवम के स्वजनों ने कांग्रेसी दल को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति छोड़ मानवता के आधार पर काम करें. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल भावसार मोहल्ला, तवड़ी चौक, संजय नगर पहुंचा भी लेकिन इस दौरान स्थानीय लोगों ने विजयलक्ष्मी साधौ को सुनने से इनकार कर दिया और अपशब्दों का भी प्रयोग किया.(Congress delegation face opposition in Khargone)
भीड़ में जाने से रोका: यहां से लौटने के दौरान गौशाला मार्ग पर भी उपद्रव प्रभावितों ने प्रतिनिधिमंडल को घेरकर जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल जब वापस सुभिषि हॉस्पिटल पहुंचा तो यहां मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने भी कांग्रेस प्रतिनिधियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुस्लिम क्षेत्रों में निरीक्षण न करने का आरोप लगाया. इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को भीड़ में जाने से रोक दिया और वापस जाने की हिदायत दी. जिसके बाद सज्जन सिंह वर्मा सहित सभी लोग उल्टे पैर लौटने को मजबूर हो गए. (Congress delegation visit Khargone).