भोपाल। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) में हुआ घोटाला वर्षों तक सुर्खियों में रहा है, अब एक बार फिर इस व्यापम का जिन्न बाहर आने वाला है, क्योंकि इस पर एक वेब सीरीज आ रही है. यह खुलासा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा है कि, व्यापम का जिन्न फिर बोतल के बाहर निकलेगा, व्यापम महाघोटाले से जुड़ी वेब सीरीज जल्द आने वाली है.
-
शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसका व्यापार नहीं होना चाहिए ।
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) October 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जल्द ही "व्यापमं महाघोटाले" से जुड़ी #TheWhistleblower
वेब सीरीज़ @SonyLIV पर देखने को मिलेगी ।
जिसमे भाजपा सांसद रवि किशन भी किरदार निभाते नज़र आएंगे।#TheWhistleblowerOnSonyLIV@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @digvijaya_28 pic.twitter.com/pMie8LXkmd
">शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसका व्यापार नहीं होना चाहिए ।
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) October 28, 2021
जल्द ही "व्यापमं महाघोटाले" से जुड़ी #TheWhistleblower
वेब सीरीज़ @SonyLIV पर देखने को मिलेगी ।
जिसमे भाजपा सांसद रवि किशन भी किरदार निभाते नज़र आएंगे।#TheWhistleblowerOnSonyLIV@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @digvijaya_28 pic.twitter.com/pMie8LXkmdशिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसका व्यापार नहीं होना चाहिए ।
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) October 28, 2021
जल्द ही "व्यापमं महाघोटाले" से जुड़ी #TheWhistleblower
वेब सीरीज़ @SonyLIV पर देखने को मिलेगी ।
जिसमे भाजपा सांसद रवि किशन भी किरदार निभाते नज़र आएंगे।#TheWhistleblowerOnSonyLIV@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @digvijaya_28 pic.twitter.com/pMie8LXkmd
अरुण यादव ने कहा है कि शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसका व्यापार नहीं होना चाहिए. व्यापम महाघोटाले की वेब सीरीज में भाजपा सांसद रवि किशन भी भूमिका में नजर आएंगे. द व्हिसलब्लोवर के नाम से व्यापम घोटाले की वेब सीरीज आ रही है.