ETV Bharat / city

विदेशी कंपनी को  देसी कंपनी ने लगाया 15 करोड़ का चूना, EOW ने शुरू की जांच - अरिहंत कोल कंपनी

सिंगापुर की एक कंपनी ने भोपाल की अरिहंत कोल कंपनी पर 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए EOW से शिकायत की है. जिसके बाद EOW ने जांच शुरु कर कंपनी को नोटिस भेजा है.

सिंगापुर की कंपनी से धोखाधड़ी
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 9:31 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में सिंगापुर की कंपनी से धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. सिंगापुर की इस कंपनी ने अरिहंत कोल लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ लिखित शिकायत EOW से की है. कंपनी का आरोप है कि अरिहंत कोल कंपनी ने उसके साथ 15 करोड़ रुपए की धोखाघड़ी की है.

सिंगापुर की कंपनी से धोखाधड़ी
सिंगापुर की कंपनी ने भोपाल की अरिहंत कोल कंपनी लिमिटेड के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है कि अरिहंत कोल कंपनी, सिंगापुर की कंपनी से कोयला खरीदती थी, ये कोयला जहाज के जरिए भारत पहुंचता था. पहले खरीदे गए कोयले की अरिहंत कंपनी समय पर पेमेंट किया करती थी, लेकिन हाल ही में मंगवाए गए चार से पांच जहाज कोयले का पेमेंट अरिहंत कंपनी ने सिंगापुर की कंपनी को नहीं किया. जिसके बाद सिंगापुर की कंपनी ने इसकी शिकायत EOW से की है.
विदेशी कंपनी का कहना है कि अरिहंत कोल लिमिटेड ने उन्हें पैसों के बदले मुंबई और भोपाल के आसपास जमीन देने का भी वादा किया गया था, लेकिन भोपाल और मुंबई की जमीनों की कीमतें बहुत कम हैं, जबकि कंपनी को अरिहंत कोल से करीब 15 करोड़ रुपए लेने हैं तो सिंगापुर की कंपनी की शिकायत पर EOW ने जांच शुरू कर कोल कंपनी के अधिकारियों को पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में सिंगापुर की कंपनी से धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. सिंगापुर की इस कंपनी ने अरिहंत कोल लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ लिखित शिकायत EOW से की है. कंपनी का आरोप है कि अरिहंत कोल कंपनी ने उसके साथ 15 करोड़ रुपए की धोखाघड़ी की है.

सिंगापुर की कंपनी से धोखाधड़ी
सिंगापुर की कंपनी ने भोपाल की अरिहंत कोल कंपनी लिमिटेड के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है कि अरिहंत कोल कंपनी, सिंगापुर की कंपनी से कोयला खरीदती थी, ये कोयला जहाज के जरिए भारत पहुंचता था. पहले खरीदे गए कोयले की अरिहंत कंपनी समय पर पेमेंट किया करती थी, लेकिन हाल ही में मंगवाए गए चार से पांच जहाज कोयले का पेमेंट अरिहंत कंपनी ने सिंगापुर की कंपनी को नहीं किया. जिसके बाद सिंगापुर की कंपनी ने इसकी शिकायत EOW से की है.
विदेशी कंपनी का कहना है कि अरिहंत कोल लिमिटेड ने उन्हें पैसों के बदले मुंबई और भोपाल के आसपास जमीन देने का भी वादा किया गया था, लेकिन भोपाल और मुंबई की जमीनों की कीमतें बहुत कम हैं, जबकि कंपनी को अरिहंत कोल से करीब 15 करोड़ रुपए लेने हैं तो सिंगापुर की कंपनी की शिकायत पर EOW ने जांच शुरू कर कोल कंपनी के अधिकारियों को पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है.
Intro:भोपाल- राजधानी में सिंगापुर की कंपनी से धोखाधड़ी किए जाने का एक मामला सामने आया है। सिंगापुर की इस कंपनी ने अरिहंत कोल लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ लिखित शिकायत EOW से की है। बताया जा रहा है कि भोपाल के अरिहंत कोल कंपनी ने सिंगापुर की इस कंपनी को करीब 15 करोड़ का चूना लगाया है।


Body:ईटेंडर, माखनलाल यूनिवर्सिटी और सिंहस्थ जैसे घोटालों की जांच कर रही EOW विंग से सिंगापुर की भी एक कंपनी ने मदद की गुहार लगाई है। सिंगापुर की इस कंपनी ने भोपाल की अरिहंत कोल कंपनी लिमिटेड के खिलाफ यह शिकायत की है। बताया जा रहा है कि अरिहंत कोल कंपनी, सिंगापुर की कंपनी से कोयला खरीदती थी। यह कोयला जहाज के जरिए भारत पहुंचता था। पहले खरीदे गए कोयले की अरिहंत कंपनी ने समय पर पेमेंट की। लेकिन हाल ही में मंगवाए गए चार से पांच जहाज कोयले का पेमेंट अरिहंत कंपनी ने सिंगापुर की कंपनी को नहीं किया। जिसके बाद सिंगापुर की कंपनी ने इसकी शिकायत EOW से की है।


Conclusion:बताया यह भी जा रहा है कि सिंगापुर की कंपनी को पेमेंट करने के बदले उन्हें मुंबई और भोपाल के आसपास जमीन देने का भी वादा किया गया था। लेकिन भोपाल और मुंबई की जमीनों की कीमतें महज लाखों में थी। जबकि कंपनी को अरिहंत कोल से करीब 15 करोड रुपए का पेमेंट लेना है। सूत्रों की मानें तो सिंगापुर की कंपनी की शिकायत पर EOW ने जांच शुरू कर कोल कंपनी के अधिकारियों को पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.