भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. वे इस दौरान बनारस और अयोध्या में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान आज दोपहर भोपाल से प्रस्थान कर बनारस पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में (Chief Minister's Conclave in presence of PM Modi) विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बैठक और गंगा आरती में शामिल होंगे.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj बनारस और अयोध्या के दौरे पर
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
---
-13 से 15 दिसम्बर तक बनारस और अयोध्या भ्रमण पर
-विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे#JansamparkMP pic.twitter.com/4bKpWzeU6L
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj बनारस और अयोध्या के दौरे पर
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 12, 2021
---
-13 से 15 दिसम्बर तक बनारस और अयोध्या भ्रमण पर
-विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे#JansamparkMP pic.twitter.com/4bKpWzeU6Lमुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj बनारस और अयोध्या के दौरे पर
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 12, 2021
---
-13 से 15 दिसम्बर तक बनारस और अयोध्या भ्रमण पर
-विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे#JansamparkMP pic.twitter.com/4bKpWzeU6L
हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, 21 साल बाद भारत की बेटी को मिला खिताब
बताया गया है कि मुख्यमंत्री चौहान 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आमंत्रित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम लला के दर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री चौहान इसी दिन शाम को अयोध्या से भोपाल के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को दोपहर 12 बजे तक भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, और उसके बाद लखनऊ के लिए वायुयान से प्रस्थान कर जाएंगे। सीएम की 15 दिसंबर को भोपाल वापसी होगी।
इनपुट - आईएएनएस
(kashi vishwanath corridor inauguration)