भोपाल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. धोनी के संन्यास पर सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी. सीएम ने लिखा- धोनी एक क्रिकेटर नहीं हैं, वे युवाओं की हिम्मत हैं.
-
महेंद्र सिंह धोनी मात्र एक क्रिकेटर नहीं हैं, वह छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनके जीवन से एक बात हर महत्वाकांक्षी भारतीय को सीखनी चाहिए ‘Its Never Too Late’. #ThankYouDhoni
">महेंद्र सिंह धोनी मात्र एक क्रिकेटर नहीं हैं, वह छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2020
उनके जीवन से एक बात हर महत्वाकांक्षी भारतीय को सीखनी चाहिए ‘Its Never Too Late’. #ThankYouDhoniमहेंद्र सिंह धोनी मात्र एक क्रिकेटर नहीं हैं, वह छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2020
उनके जीवन से एक बात हर महत्वाकांक्षी भारतीय को सीखनी चाहिए ‘Its Never Too Late’. #ThankYouDhoni
सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लिखा- महेंद्र सिंह धोनी छोटे शहर और सामान्य परिवार से क्रिकेट में आए. वे करोड़ों युवाओं की हिम्मत हैं, जिनमें हर पल कुछ बड़ा करने का जज्बा होता है. उनके जीवन से एक-न-एक बात हर महत्वाकांक्षी भारतीय को सीखनी चाहिए.
महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. उन्होंने भारत को 2011 में विश्व कप, 2007 में ट्वंटी-ट्वंटी विश्व कप, चैपिंयन्स ट्राफी दिलाई थी, जबकि उनकी कप्तानी में लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में भी नंबर वन पर रही है. धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे, वो पिछले दो साल से क्रिकेट से दूर थे. आज उन्होंने अंतरराष्ट्रीय किक्रेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया. हालांकि, वे आईपीएल खेलते रहेंगे.