भोपाल। मध्य प्रदेश कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग दिन-रात जुटा है. सीएम शिवराज ने आज फिर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की है. सीएम ने सभी जिले के अधिकारियों को कोरोना से निपटने में कोई भी कोताही न बरतने की बात कही है.
-
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने वरिष्ठ अधिकारियों और प्रत्येक ज़िला प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश की वस्तुस्थिति जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि #COVID19 की जांच और इलाज के साथ #Lockdown का पालन करवाने में कोई कोताही न हो। pic.twitter.com/mey7yKHBUJ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सीएम श्री @ChouhanShivraj ने वरिष्ठ अधिकारियों और प्रत्येक ज़िला प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश की वस्तुस्थिति जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि #COVID19 की जांच और इलाज के साथ #Lockdown का पालन करवाने में कोई कोताही न हो। pic.twitter.com/mey7yKHBUJ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 6, 2020सीएम श्री @ChouhanShivraj ने वरिष्ठ अधिकारियों और प्रत्येक ज़िला प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश की वस्तुस्थिति जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि #COVID19 की जांच और इलाज के साथ #Lockdown का पालन करवाने में कोई कोताही न हो। pic.twitter.com/mey7yKHBUJ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 6, 2020
सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों और प्रत्येक जिला प्रशासन के अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए जिलों की स्थितियां जानीं. सीएम ने सभी को दिशा-निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ें वो उठाए जाएं.
प्रदेश के जिन 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं, वहां के अधिकारियों से सीएम ने विशेष चर्चा करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. ताकि किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशों में अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.