ETV Bharat / city

National Herald Case: सीएम शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- डर रहा है गांधी परिवार - bhopal latest news

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. चौहान ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्य के पक्ष में खड़ी हो तो डर क्यों है. (CM Shivraj Singh slams Rahul Gandhi) (National Herald Case)

cm shivraj singh on National Herald Case
सीएम शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 6:56 AM IST

भोपाल। सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी हुई थी, जिसे लेकर अब मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सीएम का कहना है कि यदि गांधी परिवार ने गड़बड़ नहीं की है तो वह डर क्यों रहा है.(CM Shivraj Singh slams Rahul Gandhi) (National Herald Case)

  • दिल्ली में मैंने कुछ पोस्टर देखे राहुल जी की फोटो के साथ 'सत्यमेव जयते'। अगर सत्य के पक्ष में खड़े हो तो डर क्यों? सांच को आंच नहीं।

    अगर गांधी परिवार ने गड़बड़ नहीं की है तो डर क्यों रहा है? कांग्रेस डर कर क्यों हंगामा मचा रही है?

    सच तो सच है, वह सामने आएगा। pic.twitter.com/42LDgSgfEG

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जांच एजेंसी पर दबाव बना रही है कांग्रेस: सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि, "राहुल गांधी जी और कांग्रेस ने कोई गड़बड़ नहीं की है, तो डर किस बात का है? ईडी को सच बताएं. ये पहले गड़बड़ करते हैं, फिर जांच एजेंसियों पर दबाव बनाते हैं. जनता इस ढोंग को समझ चुकी है, यह दबाव बनाने से काम नहीं चलेगा. राहुल जी सच बताइये और कुछ नहीं किया है, तो डर क्यों रहे हैं?

ये भी पढ़े: Cm Shivraj Return From Delhi:देर रात तक आ सकती है महापौर उम्मीदवारों की लिस्ट, दिल्ली में अमित शाह से मिलकर लौटे शिवराज

सच आएगा सामने: प्रदेश के मुखिया शिवराज ने कहा कि "दिल्ली में मैंने कुछ पोस्टर देखे राहुल जी की फोटो के साथ 'सत्यमेव जयते'. अगर सत्य के पक्ष में खड़े हो तो डर क्यों? सांच को आंच नहीं. अगर गांधी परिवार ने गड़बड़ नहीं की है तो डर क्यों रहा है? कांग्रेस डर कर क्यों हंगामा मचा रही है? सच तो सच है, वह सामने आएगा."

  • राहुल गांधी जी और कांग्रेस ने कोई गड़बड़ नहीं की है, तो डर किस बात का है? ईडी को सच बताएं।

    ये पहले गड़बड़ करते हैं, फिर जांच एजेंसियों पर दबाव बनाते हैं। जनता इस ढोंग को समझ चुकी है।

    यह दबाव बनाने से काम नहीं चलेगा। राहुल जी सच बताइये और कुछ नहीं किया है, तो डर क्यों रहे हैं? pic.twitter.com/QT3uC3bkRU

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी हुई थी, जिसे लेकर अब मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सीएम का कहना है कि यदि गांधी परिवार ने गड़बड़ नहीं की है तो वह डर क्यों रहा है.(CM Shivraj Singh slams Rahul Gandhi) (National Herald Case)

  • दिल्ली में मैंने कुछ पोस्टर देखे राहुल जी की फोटो के साथ 'सत्यमेव जयते'। अगर सत्य के पक्ष में खड़े हो तो डर क्यों? सांच को आंच नहीं।

    अगर गांधी परिवार ने गड़बड़ नहीं की है तो डर क्यों रहा है? कांग्रेस डर कर क्यों हंगामा मचा रही है?

    सच तो सच है, वह सामने आएगा। pic.twitter.com/42LDgSgfEG

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जांच एजेंसी पर दबाव बना रही है कांग्रेस: सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि, "राहुल गांधी जी और कांग्रेस ने कोई गड़बड़ नहीं की है, तो डर किस बात का है? ईडी को सच बताएं. ये पहले गड़बड़ करते हैं, फिर जांच एजेंसियों पर दबाव बनाते हैं. जनता इस ढोंग को समझ चुकी है, यह दबाव बनाने से काम नहीं चलेगा. राहुल जी सच बताइये और कुछ नहीं किया है, तो डर क्यों रहे हैं?

ये भी पढ़े: Cm Shivraj Return From Delhi:देर रात तक आ सकती है महापौर उम्मीदवारों की लिस्ट, दिल्ली में अमित शाह से मिलकर लौटे शिवराज

सच आएगा सामने: प्रदेश के मुखिया शिवराज ने कहा कि "दिल्ली में मैंने कुछ पोस्टर देखे राहुल जी की फोटो के साथ 'सत्यमेव जयते'. अगर सत्य के पक्ष में खड़े हो तो डर क्यों? सांच को आंच नहीं. अगर गांधी परिवार ने गड़बड़ नहीं की है तो डर क्यों रहा है? कांग्रेस डर कर क्यों हंगामा मचा रही है? सच तो सच है, वह सामने आएगा."

  • राहुल गांधी जी और कांग्रेस ने कोई गड़बड़ नहीं की है, तो डर किस बात का है? ईडी को सच बताएं।

    ये पहले गड़बड़ करते हैं, फिर जांच एजेंसियों पर दबाव बनाते हैं। जनता इस ढोंग को समझ चुकी है।

    यह दबाव बनाने से काम नहीं चलेगा। राहुल जी सच बताइये और कुछ नहीं किया है, तो डर क्यों रहे हैं? pic.twitter.com/QT3uC3bkRU

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.