भोपाल। गुरूवार को दुर्गा नवमीं के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मियों को 5.99 करोड़ रुपये की सौगात दीं. ये पैसे 21 हजार 650 बेटियों को छात्रवृत्ति देते हुए उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए.राजधानी के मिंटो हॉल में हुए लाड़ली लक्ष्मी कार्यक्रम में प्रदेशभर से लगभग 40 लाख बालिकाओं को वर्चुअली जोड़ा गया था. खास बात यह रही कि सीएम ने इस कार्यक्रम में शामिल होते हुए अपना स्वागत कराने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि भांजियों के कार्यक्रम में मामा का स्वागत नहीं होता. कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु मां आनंद मूर्ति भी मौजूद रहीं.
-
माता-पिता से मेरी प्रार्थना है कि बेटियों पर दबाव मत डालना कि यही बन जाओ। उनकी जो स्वतंत्र प्रतिभा है, उसे निखरने दो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनकी स्वाभाविक प्रतिभा और रुचि को प्रकट होने दीजिये। ये बेटियां आपका और प्रदेश व देश का भी नाम रौशन करेंगी। #LadliLaxmiUtsavInMP pic.twitter.com/y8l2kRCxZJ
">माता-पिता से मेरी प्रार्थना है कि बेटियों पर दबाव मत डालना कि यही बन जाओ। उनकी जो स्वतंत्र प्रतिभा है, उसे निखरने दो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021
उनकी स्वाभाविक प्रतिभा और रुचि को प्रकट होने दीजिये। ये बेटियां आपका और प्रदेश व देश का भी नाम रौशन करेंगी। #LadliLaxmiUtsavInMP pic.twitter.com/y8l2kRCxZJमाता-पिता से मेरी प्रार्थना है कि बेटियों पर दबाव मत डालना कि यही बन जाओ। उनकी जो स्वतंत्र प्रतिभा है, उसे निखरने दो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021
उनकी स्वाभाविक प्रतिभा और रुचि को प्रकट होने दीजिये। ये बेटियां आपका और प्रदेश व देश का भी नाम रौशन करेंगी। #LadliLaxmiUtsavInMP pic.twitter.com/y8l2kRCxZJ
60 लाख 62 हजार बच्चियों को दी छात्रवृत्ति
कार्यक्रम में लगभग 40 लाख लाड़ली लक्ष्मी और बेटियों को वर्चुअली जोड़ा गया था. इसके अलावा मध्य प्रदेश की प्रत्येक आंगनबाड़ी और पंचायत भवनों में भी वर्चुअली इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति की यह राशि 21650 लाड़लियों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है. सीएम ने प्रदेश में चलाई जा रही भाजपा सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना को लेकर कहा कि पहले इस योजना का खूब विरोध किया गया , लेकिन मैनें आज 47200 करोड़ रुपये बेटियों के लिए सुरक्षित रख दिया. मैं योजना बनाकर उससे छुट्टी पा लेने वाला नहीं हूं.
-
माता-पिता से मेरी प्रार्थना है कि बेटियों पर दबाव मत डालना कि यही बन जाओ। उनकी जो स्वतंत्र प्रतिभा है, उसे निखरने दो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनकी स्वाभाविक प्रतिभा और रुचि को प्रकट होने दीजिये। ये बेटियां आपका और प्रदेश व देश का भी नाम रौशन करेंगी। #LadliLaxmiUtsavInMP pic.twitter.com/y8l2kRCxZJ
">माता-पिता से मेरी प्रार्थना है कि बेटियों पर दबाव मत डालना कि यही बन जाओ। उनकी जो स्वतंत्र प्रतिभा है, उसे निखरने दो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021
उनकी स्वाभाविक प्रतिभा और रुचि को प्रकट होने दीजिये। ये बेटियां आपका और प्रदेश व देश का भी नाम रौशन करेंगी। #LadliLaxmiUtsavInMP pic.twitter.com/y8l2kRCxZJमाता-पिता से मेरी प्रार्थना है कि बेटियों पर दबाव मत डालना कि यही बन जाओ। उनकी जो स्वतंत्र प्रतिभा है, उसे निखरने दो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021
उनकी स्वाभाविक प्रतिभा और रुचि को प्रकट होने दीजिये। ये बेटियां आपका और प्रदेश व देश का भी नाम रौशन करेंगी। #LadliLaxmiUtsavInMP pic.twitter.com/y8l2kRCxZJ
योजनाओं की होगी ट्रेकिंग
सीएम ने कहा कि हम इन योजनाओं की ट्रेकिंग भी करेंगे. बेटियों के भविष्य की चिंता करेंगे और उनकी शिक्षा का बेहतर प्रबंध करेंगे. इसके अलावा कॉलेज में एडमिशन लेने पर छात्राओं को अतिरिक्त 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा मप्र में लाड़ली लक्ष्मी दिवस और उत्सव मनाया जाएगा. लाड़ली लक्ष्मी के जन्म के समय ही प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा. पंचायतों को लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत घोषित करेंगे.
बेटियों के लिए खोला सौगातों का पिटारा
सीएम ने अपनी घोषणाओं में कहा कि बेटियों का अपने प्रयासों से किसी व्यावसायिक संस्थान में एडमिशन होता है तो उनकी 8 लाख रुपए तक की फीस सरकार भरेगी. इसके अलावा सरकारी नौकरी के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार दिलाने और उद्योग सेक्टर में भी जाने के प्रयास किए जाएंगे. सीएम ने कहा इतना ही नहीं भांजियों की शादी की चिंता भी आपका मामा करेगा और शादी में भी आएगा. उन्होंने कहा कि समाज को संदेश देने के लिए ही यह कार्यक्रम नवमी के दिन रखा गया है. सीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि ऐसी योजना पूरे विश्व में हो. कार्यक्रम को आध्यात्मिक गुरू आनंदमूर्ति गुरू मां ने भी संबोधित किया.
प्रदेश में 1 अप्रैल 2007 से लागू है लाड़ली लक्ष्मी योजना
मध्य प्रदेश सरकार बेटियों के बेहतर भविष्य, बेटी के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच पैदा करना, लिंगानुपात में सुधार और बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 1 अप्रैल 2007 को लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई. जिसमें पूरे प्रदेश में लगभग 39.81 लाख बालिकाएं लाड़ली लक्ष्मी योजना में रजिस्टर्ड हैं और सरकार की इस योजना का लाभ ले रही हैं.