महू। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी महूं पहुंचे. उन्होंने बाबा साहब की जन्मस्थली पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. जन्म स्थली स्मारक पहुंचकर सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बाबा साहब हमारे आदर्श हैं उन्होंने देश को संविधान देने के साथ-साथ राज और समाज को चलाने की भी एक नई दिशा भी प्रदान की. ड़ॉक्टर अंबेडकर हमारे देश के गौरव हैं.
बाबा साहब के दिए मंत्र से चलती हैं भाजपा की सरकारें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज भी चाहें केंद्र की बीजेपी सरकार हो या फिर प्रदेश की सरकारें सभी डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चल रही हैं. केंद्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज जो सरकार चल रही है और गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है.
अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर ही देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा: सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार समानता, सामाजिक न्याय, सामाजिक समरसता के मंत्र पर चलकर अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों का कल्याण करने का काम कर रही है. बाबा साहब के स्मारक स्थल पहुंचे सीएम ने ने कहा कि मैं उनके चरणों में प्रणाम करते हुए यह प्रार्थना करता हूं कि उनके बताए मार्ग पर चलकर सबको साथ लेते हुए देश और हमारा प्रदेश आगे बढ़ता रहे.
पंच तीर्थ दर्शन योजना में शामिल होंगे cm: महू में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अंबेडकर से जुड़े पंच तीर्थ प्रदेश में चल रही सीएम तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किए जाएंगे. सीएम ने कहा कि sc के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने पर सरकार उन्हें मुफ्त शिक्षा मुहैया कराती है. इसके अलावा दलित समुदाय से जुड़े 22 लाख से ज्यादा बच्चों को प्रदेश में स्कॉलरशिप दी जा रही है. उन्होंने कहा कि रोजगार दिवस पर विशेष रूप से इस बात का ख्याल रखा गया कि अनुसूचित जाति के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराए जाएं. उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बाबा साहेब के दिखाए हुए समानता और सद्भावना के रास्ते पर चल रही है.
प्रदेश का माहौल खराब करने वालों को दिया सख्त संदेश
सीएम ने मंच से खरगोन या प्रदेश में कहीं माहालो खराब करने वाले दंगाइयों को भी चेताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दंगा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती रहेगी. उन्होंने कहा कि दंगों में सबसे ज्यादा नुकसान एससी एसटी के लोगों का हुआ है. उन्होंने कहा कि दंगाईयों ने जिनके घर जलाए हैं सरकार उन्हें नए घर बनाकर देगी और जिन्होंने घरों में आग लगाई है उनके खिलाफ बुलडोजर चलता रहेगा. जिस अपराधी ने गड़बड़ की है उसपर हमने कार्रवाई की है. हम किसी विशेष धर्म या जाति को देखकर कार्रवाई नही करते की बल्कि जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की गई है.
ओवैसी के आरोपों का दिया जवाब: सीएम शिवराज ने साफ किया कि हमने कभी भी किसी अपराधी का धर्म देखकर कार्रवाई नहीं की है. एआईएमआईएम के मुखिया असउद्दीन ओवैसी के उठाए गए सवालों को जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि ओवैसी वहीं बैठकर बोल रहे हैं, हमने धर्म देखकर करवाई नहीं की,
फिर चाहे रीवा का भगवा चोला पहने बाबा हो या फिर आगर मालवा के बलात्कार के आरोपी सभी के खिलाफ कार्रवाई की की गई है.