भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होने (CM Shivraj did Surya Namaskar) वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. यह फैसला सीएम शिवराज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया. शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर सूर्य नमस्कार किया. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि आज युवा दिवस है, सूर्य नमस्कार करने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रहता है. इसलिए सभी को योग और सूर्य नमस्कार करना चाहिए. योग करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, कई बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है. सीएम ने कहा कि निरोग शरीर पहला सुख है. हम स्वस्थ शरीर के माध्यम से ही कोई काम कर सकते हैं. इसलिए योग को अपने जीवन में अपनाएं. योगी की परमपरा आज की नहीं है यह सदियों पुरानी है. आज दुनिया का हर देश योग करता है. इसके साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के संदेश को भी लोगों को बताया.
-
मेरे बच्चों, आप सभी से आग्रह है कि अपने शरीर को निरोग रखने के लिए प्रतिदिन योग और सूर्य नमस्कार अवश्य करें। मैं प्रत्यक्ष प्रमाण हूं कि योग और सूर्य नमस्कार के साथ प्रतिदिन प्राणायाम भी करता हूं। इससे शरीर स्वस्थ रहता है, कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है।#SuryaNamaskarInMP https://t.co/kVhC8TjZKf
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे बच्चों, आप सभी से आग्रह है कि अपने शरीर को निरोग रखने के लिए प्रतिदिन योग और सूर्य नमस्कार अवश्य करें। मैं प्रत्यक्ष प्रमाण हूं कि योग और सूर्य नमस्कार के साथ प्रतिदिन प्राणायाम भी करता हूं। इससे शरीर स्वस्थ रहता है, कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है।#SuryaNamaskarInMP https://t.co/kVhC8TjZKf
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2022मेरे बच्चों, आप सभी से आग्रह है कि अपने शरीर को निरोग रखने के लिए प्रतिदिन योग और सूर्य नमस्कार अवश्य करें। मैं प्रत्यक्ष प्रमाण हूं कि योग और सूर्य नमस्कार के साथ प्रतिदिन प्राणायाम भी करता हूं। इससे शरीर स्वस्थ रहता है, कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है।#SuryaNamaskarInMP https://t.co/kVhC8TjZKf
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2022
कमल पटेल और तुलसी सिलावट ने सर्किट हाउस में किया योग
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रदेश में कई सालों से बड़े पैमाने पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित होता रहा है. मुख्य रूप से यह आयोजन स्कूलों में होता है. लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना के चलते यह नहीं हो रहा. इस साल भी लोगों ने अपने घरों में योग किया. बच्चों से लेकर बड़ों तक ने योग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वहीं हरदा में मंत्री कमल पटेल और तुलसी सिलावट ने सर्किट हाउस में योग किया.
(CM Shivraj did Surya Namaskar) (National Youth Day 2022)