भोपाल। जबलपुर में हुई अमित शाह की रैली पर सीएम कमलनाथ ने निशाना साधा है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि जबलपुर में अमित शाह अगर गिरती हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने और रोजगार के अवसर सृजित करने पर बोलते तो अच्छा लगता. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
बता दें नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली करने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जबलपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लिया. अमित शाह ने कहा था कि कमलनाथ जोर-जोर से कहते हैं कि सीएए यहां लागू नहीं होगा. कमलनाथ जी जोर से बोलने की आयु नहीं है, आपका स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा. अगर इतना जोर बाकी है तो मध्य प्रदेश को ठीक करिए.
वहीं कांग्रेस कि मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि अमित शाह के इतिहास के बारे में सब जानते है. एक तड़ी पार व्यक्ति इससे ज्यादा और ऐसी भाषा के अलावा बोल भी क्या सकता है. साल भर में प्रदेश की दिशा और दशा दोनों बदली है. जिस तरह से अमित शाह ने जिस भाषा का उपयोग किया है वो निंदनीय हैं.