भोपाल। कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की जनता के नाम एक ब्लाग लिखा है. जिसमे उन्होंने सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताई हैं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता के विकास के लिए काम किया है. सीएम ने लिखा है कि यदि हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, तो हमें लोगों की पसंद और उनके विवेक का सम्मान करना चाहिए.
सीएम ने लिखा है कि 'मध्य प्रदेश को अपार अवसरों और संभावनाओं के प्रदेश के रूप में देखा है. इसलिए केवल प्रदेश के विकास की तरफ ही ध्यान दिया. हमारे सभी फैसले लोगों की अपेक्षाओं पर आधारित हैं. हमने अब तक अनसुने लोगों को भी सुना और एक नई शुरुआत की. मध्य प्रदेश अब एक बहुप्रतीक्षित आर्थिक गतिशीलता के लिए तैयार है. कांग्रेस मध्य प्रदेश के लोगों को सुचारु शासन देने की कोशिश में जुटी है'.
वचनपत्र के वादों को किया पूरा
सीएम कमलनाथ ने लिखा कि हमने सरकार के वचनपत्र के वादों को पूरा करने का काम किया है. सरकार के सामने कई चुनौतियां है जिसे पूरा करने का काम किया गया है. सरकार ने सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी का निर्णय लिया था. कर्जमाफी की प्रक्रिया अभी भी जारी है और सरकार अपना यह वादा पूरा करेगी. आदिवासी वर्ग के विकास लिए भी सरकार ने कार्य किया है.
सीएम ने लिखा है कि प्रदेश सरकार ने लगभग सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए काम किए हैं. ताकि सभी का विकास समान रूप से हो. बिजली बिल की दरों में भी बदलाव किया गया है. आखिर में सीएम ने लिखा कि हम अपने इकानॉमिक विजन डॉक्यूमेंट का अनावरण कर रहे हैं. हर नागरिक से अपील है कि, वे इसे लागू करने में सहयोग करें.