ETV Bharat / city

साध्वी के बयान पर फिर मचा घमासान, सीएम कमलनाथ ने कहा- 'पीएम मोदी अब तो करें विचार'

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में फिर नाथूराम गोडसे पर बयान दिया, जिसके बाद से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही है. साध्वी प्रज्ञा के बयान पर सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से उन पर विचार करने की मांग की है.

सीएम कमलनाथ और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
सीएम कमलनाथ और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 6:34 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 8:32 AM IST

भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे पर लोकसभा में दिए गए बयान के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. सीएम कमलनाथ ने साध्वी के बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर विचार करना चाहिए, तो मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने तो साध्वी के बयान को बीजेपी की साजिश बताया.

सीएम कमलनाथ ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जो बयान दिया है, अब उस पर विचार करने का समय है. प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को यह समझना होगा कि साध्वी प्रज्ञा पर क्या कार्रवाई की जाए, क्योंकि पहले भी वो इस तरह के बयान दे चुकी है, इसलिए बीजेपी को अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर विचार करना चाहिए.

डॉ. गोविंद सिंह, सहकारिता मंत्री

सीएम ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर पर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सबसे पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को दिल से कभी माफ नहीं करने की बात कहने वाले मोदी को अब लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद में इसी बयान को दोहराने पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कतई माफ नहीं करना चाहिए.

कमलनाथ, मुख्यमंत्री

बीजेपी खुद दिलवा रही है इस तरह के बयानः मंत्री गोविंद सिंह

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी खुद उन्हें निर्देशित कर इस तरह के बयान दिलवा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे साफ जाहिर होता है कि उनके द्वारा दिए जा रहे बयान के पीछे इन लोगों का पूरा सपोर्ट है, तभी तो बीजेपी कार्रवाई करने से बच रही है. इन सब चीजों से जाहिर हो रहा है कि कहीं ना कहीं साध्वी प्रज्ञा के बयानों को लेकर उनकी पार्टी का भी एक तरफ से इशारा है.

भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे पर लोकसभा में दिए गए बयान के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. सीएम कमलनाथ ने साध्वी के बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर विचार करना चाहिए, तो मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने तो साध्वी के बयान को बीजेपी की साजिश बताया.

सीएम कमलनाथ ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जो बयान दिया है, अब उस पर विचार करने का समय है. प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को यह समझना होगा कि साध्वी प्रज्ञा पर क्या कार्रवाई की जाए, क्योंकि पहले भी वो इस तरह के बयान दे चुकी है, इसलिए बीजेपी को अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर विचार करना चाहिए.

डॉ. गोविंद सिंह, सहकारिता मंत्री

सीएम ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर पर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सबसे पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को दिल से कभी माफ नहीं करने की बात कहने वाले मोदी को अब लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद में इसी बयान को दोहराने पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कतई माफ नहीं करना चाहिए.

कमलनाथ, मुख्यमंत्री

बीजेपी खुद दिलवा रही है इस तरह के बयानः मंत्री गोविंद सिंह

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी खुद उन्हें निर्देशित कर इस तरह के बयान दिलवा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे साफ जाहिर होता है कि उनके द्वारा दिए जा रहे बयान के पीछे इन लोगों का पूरा सपोर्ट है, तभी तो बीजेपी कार्रवाई करने से बच रही है. इन सब चीजों से जाहिर हो रहा है कि कहीं ना कहीं साध्वी प्रज्ञा के बयानों को लेकर उनकी पार्टी का भी एक तरफ से इशारा है.

Intro:सांसद साध्वी प्रज्ञा के बयान पर मुख्यमंत्री ने बीजेपी को दिए विचार करने की सलाह तो ही कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने बताया बीजेपी ही दिलवा रही है ऐसे बयान



भोपाल | सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के द्वारा लोकसभा में अपने वक्तव्य के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर फिर से एक बार विवादित बयान दिया गया है हालांकि इस बयान को अधिकृत रूप से तो संसद मैं जगह नहीं दी गई है इसे विलोपित किया गया है लेकिन लोकसभा का सीधा प्रसारण देख रहे हैं देश भर के लोगों ने जरूर उनका बयान सुना है साध्वी प्रज्ञा के इस बयान के बाद अब प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है कांग्रेस के आधा नेताओं के साथ-साथ अब प्रदेश के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री ने भी इस बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कार्यवाही की मांग उठाई हैBody:कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि पार्टी के लोगों के द्वारा ही साध्वी प्रज्ञा सिंह को सिखाया और निर्देशित किया जा रहा है वह उसी तरह का बयान दे रही है उन्होंने कहा कि अभी तक साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है इससे साफ जाहिर होता है कि उनके द्वारा दिए जा रहे बयान के पीछे इन लोगों का पूरा सपोर्ट है तभी तो बीजेपी कार्यवाही करने से बच रही है इन सब चीजों से जाहिर हो रहा है कि कहीं ना कहीं साध्वी प्रज्ञा के बयानों को लेकर उनकी पार्टी का भी एक तरफ से इशारा हैConclusion:वहीं इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया है उन्होंने सबसे पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को दिल से कभी माफ नहीं करने की बात कहने वाले मोदी को अब लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद में इसी बयान को दोहराने पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कतई माफ नहीं करना चाहिए

देश तो उन्हें इस बयान के लिए कभी माफ नहीं करेगा

भाजपा से देश आप जानना चाहता है कि वह गांधी के साथ है या गोडसे के ?

उन्हें अब यह स्पष्ट करना चाहिए कि यदि वह गांधी के साथ है तो गांधी के हत्यारे को महिमामंडित करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अविलंब भाजपा को करनी चाहिए


ऐसे ट्वीट के बाद एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को विचार करना चाहिए कि अब तय करें कि उन्हें क्या करना चाहिए


Last Updated : Nov 28, 2019, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.