भोपाल। सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के चारों महानगरों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कदम उठाए. उन्होंने कहा कि माफियाओं को भी पुलिस जल्द से जल्द काबू करे. इन सभी से प्रदेश को निजात मिलनी चाहिए.
प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने प्रेस कान्फ्रेंस में सीएम की बैठक की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में सीएम ने सभी अधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर ठीक करने का आदेश दिया है. शोभा ओझा ने कहा कि इंदौर के जीतू सोनी की शिकायत जैसे ही प्रदेश सरकार को लगी, तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की गई.
'कानून के दायरे में रहकर काम करती है हमारी सरकार'
शोभा ओझा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माफियाओं पर कानून के दायरे में रहकर लगाम लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई ऐसी हो कि माफिया अपराध करने का फिर साहस न जुटा पाएं. इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस मुख्यालय में ऑर्गनाइज क्राइम के लिए एक अलग से ब्रांच बनाने और स्पेशल कोर्ट पर भी चर्चा की गई.
संगठित अपराध के खिलाफ लाया जाएगा कानून
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंशा जाहिर की है कि जल्द ही संगठित अपराध के खिलाफ एक कानून भी लाया जाएगा. उन्होंने निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि कपड़ों पर राजनीतिक बिल्ला देखकर कार्रवाई न की जाए, यानि कोई किसी की कितनी भी पैरवी क्यों न करे, माफिया को हर हाल में सलाखों के पीछे डाला जाए.