ETV Bharat / city

आपराधिक वारदातों से चिंतित CM कमलनाथ, सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश - सीएम कमलनाथ की बैठक

सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम का कहना है कि प्रदेश में अवैध रेत खनन पर सख्ती बरती जाए.

cm kamal nath
सीएम कमलनाथ
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 10:47 AM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के चारों महानगरों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कदम उठाए. उन्होंने कहा कि माफियाओं को भी पुलिस जल्द से जल्द काबू करे. इन सभी से प्रदेश को निजात मिलनी चाहिए.

प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने प्रेस कान्फ्रेंस में सीएम की बैठक की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में सीएम ने सभी अधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर ठीक करने का आदेश दिया है. शोभा ओझा ने कहा कि इंदौर के जीतू सोनी की शिकायत जैसे ही प्रदेश सरकार को लगी, तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की गई.

शोभा ओझा, मीडिया प्रभारी, कांग्रेस

'कानून के दायरे में रहकर काम करती है हमारी सरकार'

शोभा ओझा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माफियाओं पर कानून के दायरे में रहकर लगाम लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई ऐसी हो कि माफिया अपराध करने का फिर साहस न जुटा पाएं. इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस मुख्यालय में ऑर्गनाइज क्राइम के लिए एक अलग से ब्रांच बनाने और स्पेशल कोर्ट पर भी चर्चा की गई.

संगठित अपराध के खिलाफ लाया जाएगा कानून

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंशा जाहिर की है कि जल्द ही संगठित अपराध के खिलाफ एक कानून भी लाया जाएगा. उन्होंने निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि कपड़ों पर राजनीतिक बिल्ला देखकर कार्रवाई न की जाए, यानि कोई किसी की कितनी भी पैरवी क्यों न करे, माफिया को हर हाल में सलाखों के पीछे डाला जाए.

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के चारों महानगरों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कदम उठाए. उन्होंने कहा कि माफियाओं को भी पुलिस जल्द से जल्द काबू करे. इन सभी से प्रदेश को निजात मिलनी चाहिए.

प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने प्रेस कान्फ्रेंस में सीएम की बैठक की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में सीएम ने सभी अधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर ठीक करने का आदेश दिया है. शोभा ओझा ने कहा कि इंदौर के जीतू सोनी की शिकायत जैसे ही प्रदेश सरकार को लगी, तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की गई.

शोभा ओझा, मीडिया प्रभारी, कांग्रेस

'कानून के दायरे में रहकर काम करती है हमारी सरकार'

शोभा ओझा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माफियाओं पर कानून के दायरे में रहकर लगाम लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई ऐसी हो कि माफिया अपराध करने का फिर साहस न जुटा पाएं. इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस मुख्यालय में ऑर्गनाइज क्राइम के लिए एक अलग से ब्रांच बनाने और स्पेशल कोर्ट पर भी चर्चा की गई.

संगठित अपराध के खिलाफ लाया जाएगा कानून

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंशा जाहिर की है कि जल्द ही संगठित अपराध के खिलाफ एक कानून भी लाया जाएगा. उन्होंने निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि कपड़ों पर राजनीतिक बिल्ला देखकर कार्रवाई न की जाए, यानि कोई किसी की कितनी भी पैरवी क्यों न करे, माफिया को हर हाल में सलाखों के पीछे डाला जाए.

Intro:भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रदेश के चारों महानगरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर एवं जबलपुर के वरिष्ठतम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की अतिमहत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एवं प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भी मौजूद थे।
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा है कि संगठित अपराध करने वालों पर पुलिस और प्रशासन कहर बनकर टूट पड़े। मैं मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त देखना चाहता हूं। हर प्रकार के माफिया से मध्यप्रदेश को मुक्त कराना होगा। चाहे वो जबरन वसूली वाले हांे, उगाही करने वाले हों, भू-माफिया हों, ड्रग माफिया हों, सहकारिता माफिया हों, प्रदेश के नागरिकों को संगठित गिरोह बनाकर परेशान करने वालों से मध्यप्रदेश को निजात मिलनी चाहिए।


         Body:मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि यह सिर्फ आप्टिक्स के लिए न हो अर्थात सिर्फ दिखावा न हो, सिर्फ समाचार की सुर्खियों में नहीं, माफिया के खिलाफ कार्यवाही के परिणामों का प्रमाण पत्र मैं प्रदेश की जनता से चाहता हूं। इंदौर के जीतू सोनी की शिकायत मुझे किसी ने एक माह पहले की थी और बताया था कि वह ब्लैकमेलिंग कर रहा है। तो मैंने अपने अधिकारियों से कहा कि यह कौन शख्स है, मुझे इसकी विस्तृत जानकारी दी जाये। जब मेरे पास जानकारी आयी, तब मैं हतप्रभ था कि यह माफिया लंबे समय से लोगों की जमीन-जायदाद पर कब्जे और लोगों को ब्लैकमेलिंग का काम करता है तब मैंने प्रशासन को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा कि माफिया कानून के दायरे के बाहर रहकर काम करता है, उन्हें कानून की जद में लाना होगा और कड़ा दण्ड देना होगा। कार्यवाही ऐसी की जाये, जिसका संदेश प्रदेश के कोने-कोने तक जाये और माफिया अपराध करने का फिर कभी साहस न जुटा पाये। इस बेहद महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस मुख्यालय में आॅर्गेनाईज क्राईम के लिए एक अलग से ब्रांच बनाने तथा स्पेशल कोर्ट पर भी चर्चा की गई।
         Conclusion:मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही संगठित अपराध के खिलाफ एक कानून भी लाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि कपड़ों पर राजनैतिक बिल्ला देखकर कार्यवाही न की जाये अर्थात कोई किसी की कितनी भी पैरवी क्यों न करे, माफिया को हर हाल में सलाखों के पीछे डाला जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे समूचे सार्वजनिक जीवन में मैंने कभी किसी अपराधी प्रवृति के व्यक्ति को संरक्षण नहीं दिया। मेरे साथ काम करने वाले सभी पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी इस बात को बखूबी जानते हैं। अंततः मुख्यमंत्री ने कहा यह सब तुम मेरे लिए नहीं, प्रदेश के भले के लिए कर रहे हो, यह बात तुम्हें हमेशा याद रखना चाहिए।

बाइट - शोभा ओझा - अध्यक्ष, मीडिया विभाग, मप्र कांग्रेस।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.