भोपाल। झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन को मिली जीत पर सीएम कमलनाथ ने भी महागठबंधन को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने बीजेपी की मुद्दों से ध्यान भटकाने की और गुमराह-भ्रमित करने की राजनीति को कड़ा जवाब दे दिया है.
-
झारखंड चुनाव के परिणामों ने भाजपा की मुद्दो से ध्यान भटकाने की व गुमराह-भ्रमित करने की राजनीति को कड़ा जवाब दे दिया है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस राजनीति का अब अंत हो चला है , यह भाजपा की ग़लत नीतियो की हार है।
आज देश का जागरूक नागरिक ज्वलंत मुद्दों पर बात करना चाहता है , उसका समाधान चाहता है।
1/3
">झारखंड चुनाव के परिणामों ने भाजपा की मुद्दो से ध्यान भटकाने की व गुमराह-भ्रमित करने की राजनीति को कड़ा जवाब दे दिया है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 23, 2019
इस राजनीति का अब अंत हो चला है , यह भाजपा की ग़लत नीतियो की हार है।
आज देश का जागरूक नागरिक ज्वलंत मुद्दों पर बात करना चाहता है , उसका समाधान चाहता है।
1/3झारखंड चुनाव के परिणामों ने भाजपा की मुद्दो से ध्यान भटकाने की व गुमराह-भ्रमित करने की राजनीति को कड़ा जवाब दे दिया है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 23, 2019
इस राजनीति का अब अंत हो चला है , यह भाजपा की ग़लत नीतियो की हार है।
आज देश का जागरूक नागरिक ज्वलंत मुद्दों पर बात करना चाहता है , उसका समाधान चाहता है।
1/3
सीएम ने लिखा कि आज रोजी-रोटी का संकट है, लेकिन बीजेपी अन्य मुद्दों पर जनता को गुमराह कर रही है. लेकिन इस परिणाम ने साबित कर दिया है कि देश में नफरत-वैमनस्य की विचारधारा के लिये आज भी कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय नेतृत्व सोनिया गांधी और महागठबंधन के नेताओं और झारखंड के समस्त कांग्रेसजनों को भी बधाई देते हुए वहां जागरूक मतदाताओं का आभार मानता हूं.
-
उसके सामने आज रोज़ी- रोटी का संकट है , उसे अन्य मुद्दों के नाम गुमराह नहीं किया जा सकता है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस परिणाम ने साबित कर दिया है कि देश में नफ़रत-वैमनस्य की विचारधारा के लिये आज भी कोई स्थान नहीं है , देश की जनता का भाईचारा - परस्पर प्रेम की विचारधारा में आज भी विश्वास क़ायम है।
2/3
">उसके सामने आज रोज़ी- रोटी का संकट है , उसे अन्य मुद्दों के नाम गुमराह नहीं किया जा सकता है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 23, 2019
इस परिणाम ने साबित कर दिया है कि देश में नफ़रत-वैमनस्य की विचारधारा के लिये आज भी कोई स्थान नहीं है , देश की जनता का भाईचारा - परस्पर प्रेम की विचारधारा में आज भी विश्वास क़ायम है।
2/3उसके सामने आज रोज़ी- रोटी का संकट है , उसे अन्य मुद्दों के नाम गुमराह नहीं किया जा सकता है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 23, 2019
इस परिणाम ने साबित कर दिया है कि देश में नफ़रत-वैमनस्य की विचारधारा के लिये आज भी कोई स्थान नहीं है , देश की जनता का भाईचारा - परस्पर प्रेम की विचारधारा में आज भी विश्वास क़ायम है।
2/3
सीएम ने कहा कि भ्रमित करने वाली राजनीति का अब अंत हो चला है, यह बीजेपी की गलत नीतियो की हार है. आज देश का जागरूक नागरिक ज्वलंत मुद्दों पर बात करना चाहता है. उसका समाधान चाहता है. लेकिन इस देश को कोई बांट नहीं सकता है यह बात आज साबित हो गई. झारखंड की जनता इस जीत के लिए बधाई की पात्र है.