भोपाल। आगामी नगरीय और पंचायत चुनावों को लेकर सरकार चुनावी तैयारियों में जुट गई है. सरकार जल्द ही मिशन नगरोदय कार्यक्रम करने जा रही है. 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी. इसको लेकर सीएम ने सुबह 7 बजे प्रदेश भर के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि निकायों में चल रहे निर्माण कार्यो का विषेष ध्यान रखें, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
-
अधिकारियों की सेवा और मेरा मुख्यमंत्री होना तभी सार्थक है,जब आम जनता को सभी जरुरी सुविधाएं प्रदान होती रहें। जनकल्याण से बढ़कर कोई लक्ष्य न हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज प्रातः कमिश्नर/ पुलिस महा निरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से वी.सी. से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। https://t.co/Fyyl93IBKL https://t.co/33qaHDZV48
">अधिकारियों की सेवा और मेरा मुख्यमंत्री होना तभी सार्थक है,जब आम जनता को सभी जरुरी सुविधाएं प्रदान होती रहें। जनकल्याण से बढ़कर कोई लक्ष्य न हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 15, 2022
आज प्रातः कमिश्नर/ पुलिस महा निरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से वी.सी. से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। https://t.co/Fyyl93IBKL https://t.co/33qaHDZV48अधिकारियों की सेवा और मेरा मुख्यमंत्री होना तभी सार्थक है,जब आम जनता को सभी जरुरी सुविधाएं प्रदान होती रहें। जनकल्याण से बढ़कर कोई लक्ष्य न हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 15, 2022
आज प्रातः कमिश्नर/ पुलिस महा निरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से वी.सी. से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। https://t.co/Fyyl93IBKL https://t.co/33qaHDZV48
16 से 20 मई तक यह होंगे कार्यक्रम:
- 16 मई को संबल योजना के हितग्राहियों को 600 करोड़ रुपए अनुग्रह राशि का वितरण किया जाएगा।
- 17 मई को प्रधानमंत्री आवास शहरी हितग्राहियों को गृह प्रवेश राशि 600 करोड़ और अन्य योजनाओं का प्रारंभ किया जाएगा. इनकी लागत 12 हजार करोड़ रुपए होगी.
- 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 1650 करोड़ का हस्तांतरण किया जाएगा.
- 19 मई को मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को लाभ और प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा.
- 20 मई को कायाकल्प अवार्ड का विभागीय कार्यक्रम आयोजित होगा.
-
पंचायतों में कई तरीके के काम चल रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सीईओ जिला पंचायत को सारे काम चाहे वह 'अमृत सरोवर' के निर्माण के हो, मनरेगा हो, पीएम आवास हो, पंचायतों में विकास के काम हो, आजीविका मिशन की गतिविधियां हो, इन सब को ठीक से देखना है।
'अमृत सरोवर' उदाहरण बनना चाहिए। pic.twitter.com/JsM9DJMFOx
">पंचायतों में कई तरीके के काम चल रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 15, 2022
सीईओ जिला पंचायत को सारे काम चाहे वह 'अमृत सरोवर' के निर्माण के हो, मनरेगा हो, पीएम आवास हो, पंचायतों में विकास के काम हो, आजीविका मिशन की गतिविधियां हो, इन सब को ठीक से देखना है।
'अमृत सरोवर' उदाहरण बनना चाहिए। pic.twitter.com/JsM9DJMFOxपंचायतों में कई तरीके के काम चल रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 15, 2022
सीईओ जिला पंचायत को सारे काम चाहे वह 'अमृत सरोवर' के निर्माण के हो, मनरेगा हो, पीएम आवास हो, पंचायतों में विकास के काम हो, आजीविका मिशन की गतिविधियां हो, इन सब को ठीक से देखना है।
'अमृत सरोवर' उदाहरण बनना चाहिए। pic.twitter.com/JsM9DJMFOx
-
सीएम ने कहा इसलिए सुबह बुलाई बैठक: सीएम ने कहा कि सुबह 7 बजे की यह बैठक जनता के जिंदगी में एक नई सुबह की तरह हो. सुबह 7 बजे बैठक इसलिए बुलाई है कि आप 10 बजे से काम में लग जाएं. सभी सुबह योग करें, ध्यान करें, वाॅक करें और फिट रहें. सीएम ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर, आजीविका मिशन की गतिविधियों, मनरेगा, ग्रामीण आवास, जल संरचनाओं के निर्माण और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का खास तौर से ध्यान रखें.
गड़बड़ करने पर सीधे जिम्मेदारी होगी: सीएम ने कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, गड़बड़ की तो सीधे जिम्मेदार होंगे. जनता से लाइव कांटेक्ट में हूं, ध्यान रखें. सीएम ने कहा कि भोपाल से लेकर चौपाल तक पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त की जाए. सीएम हेल्पलाइन को बेहतर प्रयोग किया जाए, तकनीक के जमाने में सजग रहने, सूचनाओं के विभिन्न माध्यमों से जनता को शासन की विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों से अवगत कराएं.
-
यह सीईओ जिला पंचायत की ड्यूटी है कि नीचे किसी भी क़ीमत पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए, अगर हुई तो वह सीधे उसके जिम्मेदार होंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपके पास स्त्रोत होना, चाहिए सूचनाएं आनी चाहिए। सीएम हेल्पलाइन का बेहतर प्रयोग करें।
जितनी जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं हैं वह समय पर सुनिश्चित करें। pic.twitter.com/Jo2mJJHB6X
">यह सीईओ जिला पंचायत की ड्यूटी है कि नीचे किसी भी क़ीमत पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए, अगर हुई तो वह सीधे उसके जिम्मेदार होंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 15, 2022
आपके पास स्त्रोत होना, चाहिए सूचनाएं आनी चाहिए। सीएम हेल्पलाइन का बेहतर प्रयोग करें।
जितनी जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं हैं वह समय पर सुनिश्चित करें। pic.twitter.com/Jo2mJJHB6Xयह सीईओ जिला पंचायत की ड्यूटी है कि नीचे किसी भी क़ीमत पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए, अगर हुई तो वह सीधे उसके जिम्मेदार होंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 15, 2022
आपके पास स्त्रोत होना, चाहिए सूचनाएं आनी चाहिए। सीएम हेल्पलाइन का बेहतर प्रयोग करें।
जितनी जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं हैं वह समय पर सुनिश्चित करें। pic.twitter.com/Jo2mJJHB6X