भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (CM Commissioner Collectors Conference Bhopal)के जरिए अफसरों के कामकाज की समीक्षा की. इसमें प्रदेश में माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई, महिला अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की समीक्षा को प्राथमिकता से शामिल किया.
नशे के कारोबारियों से मिलीभगत बर्दाश्त नहीं
प्रदेश में भले ही अभी शराब अवैध रूप से जमकर बिक रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने एक बार फिर नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया के जरिए प्रशासन की मिलीभगत भी सामने आती है. (cm instruction strict action against drugs)जो पुलिस या कोई अन्य अधिकारी नशे का कारोबार करने वालों के साथ मिलीभगत कर रहा है, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी और उसे नौकरी से भी बर्खास्त किया जाएगा.
भू माफिया के खिलाफ लें सख्त एक्शन
सीएम ने भू माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त भूमि के उपयोग की समीक्षा की. सीएम ने कहा कि हितग्राही योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को आसानी से मिले, ऐसी व्यवस्था बननी चाहिे. इसके लिए 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा और उसकी समीक्षा की जाएगी.
विदेशी फंडिंग वाले NGO निशाने पर
एन जी ओ भी मुख्यमंत्री के निशाने पर आए .उन्होंने कहा जितने भी NGO हैं जिन्हें फॉरेन फंडिंग मिलती है (cm foreign funded NGO on target) उन्हें चिह्नित किया जाे. एसे लोग जो समाज को तोड़ने का काम करते हैं और धर्मांतरण करने का काम करते हैं, उनके खिलाफ एक्शन लें.
अपराध रोकने में उज्जैन, जबलपुर टॉप पर
मध्यप्रदेश में माओवादियों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री को बताया गया कि सात माओवादियों को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. तीन हार्डकोर माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री ने कई जिलों में अपराध रोकने की कार्रवाई पर बधाई दी. जिसमें सबसे टॉप पर उज्जैन और जबलपुर रहे. संतोष की श्रेणी में सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर रहे.
Corona Omicron Variant ने बढ़ाई टेंशन! अलर्ट मोड पर एमपी सरकार, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
महिला अपराधों पर जताई चिंता
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध की खबरें आ रही हैं. इन्हें रोकने का प्रयास करें. महिला अपराध को रोकने के लिए जो भी संभव हो वह एक्शन लें.
सीएम ने प्रदेश में हेरोइन, स्मैक बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.