भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अपने मंत्रियों को डिनर (Dinner) पर बुलाया, डिनर पार्टी के दौरान सीएम ने मंत्रियों को दो टूक समझाया, कि सभी मंत्री आपसी समन्वय बनाए रखें, इस तरह बर्ताव ना करें कि जनता के बीच गलत संदेश जाए, साथ ही तबादले को लेकर स्टाफ पर विशेष नजर रखने की बात भी कही.
जनता से जुड़ी समस्या को सीधे सुलझाने का करें प्रयास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि ट्रांसफर (Transfer) में पारदर्शिता बरतें, तबादलों में जो लोग गड़बड़ी करेंगे, उन पर भी नजर रखें, मुख्यमंत्री ने स्टाफ के लोगों पर विशेष निगरानी रखने की सलाह भी दी, प्रभार वाले मंत्री पूरी तरह से विकास के कार्यक्रमों पर फोकस करें, सरकार की योजनाओं की समीक्षा करते रहें, जनता से जुड़ी जो भी समस्या है, उनको सीधे तौर पर सुलझाने का प्रयास करें, जिससे कि जनता की नाराजगी आपके खिलाफ ना हो.
नाराज मंत्रियों को सीएम ने अपने पास बैठाया
सीएम निवास में डिनर के दौरान जिन मंत्रियों को आपसी नाराजगी रही, उन्हें मुख्यमंत्री ने साथ बैठाया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह डिनर में मौजूद नहीं थे, लेकिन यशोधरा राजे डिनर पर पहुंची, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चार मंत्रियों का जन्मदिन भी मनाया.
बीजेपी विधायक के बागी तेवर, प्रभारी मंत्रियों को लेकर सीएम पर बरसे अजय विश्नोई
स्थानीय नेता अपने हिसाब से करें अधिकारियों की पोस्टिंग-सीएम
करीब आठ मंत्री अपनी व्यस्तता के चलते सीएम हाउस नहीं पहुंचे. दरअसल ट्रांसफर (Transfer) के लिए प्रभारी मंत्री का अनुमोदन जरूरी कर दिया है, ऐसे में सीएम ने अपने ऊपर का दबाव कम किया है, दूसरा रात्रि भोज का मकसद यह रहा कि कोरोना की दूसरी लहर अब कम होने लगी है, लिहाजा पार्टी के नेता और खासतौर से मंत्री नगरी निकाय चुनाव की जमावट में जुट जाएं, हालांकि इसमें एक बात और चर्चा हुई, कि स्थानीय नेता अपने हिसाब से अधिकारी और कर्मचारियों की पोस्टिंग कराएंगे, इन सारी चीजों को देखते हुए ही ट्रांसफर किए जाएं.
-
पता नही मुख्यमंत्री जी के घर भोजन में शामिल गृह मंत्री के सामने भोजन की प्लेट क्यों नही….?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वैसे भी नमक खा लो तो फिर निभाना पढ़ता है….? pic.twitter.com/sbjFnaTunG
">पता नही मुख्यमंत्री जी के घर भोजन में शामिल गृह मंत्री के सामने भोजन की प्लेट क्यों नही….?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 1, 2021
वैसे भी नमक खा लो तो फिर निभाना पढ़ता है….? pic.twitter.com/sbjFnaTunGपता नही मुख्यमंत्री जी के घर भोजन में शामिल गृह मंत्री के सामने भोजन की प्लेट क्यों नही….?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 1, 2021
वैसे भी नमक खा लो तो फिर निभाना पढ़ता है….? pic.twitter.com/sbjFnaTunG
कांग्रेस ने शिवराज की डिनर पार्टी पर कसा तंज
कांग्रेस नेता और प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने मुख्यमंत्री के डिनर पार्टी पर चुटकी ली है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पता नहीं मुख्यमंत्री जी के घर भोजन में शामिल गृह मंत्री के सामने भोजन की प्लेट क्यों नहीं….? वैसे भी नमक खा लो तो फिर निभाना पढ़ता है….?